Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranbir Kapoor Daughter: 'किसकी तरह दिखती हैं बेटी राहा', रणबीर कपूर का जवाब सुनकर सिर पकड़ लेंगी आलिया भट्ट

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 02 Mar 2023 09:00 PM (IST)

    Ranbir Kapoor Daughter रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बीते साल नवंबर में एक बेटी के माता-पिता बने थे। इन दिनों रणबीर कपूर अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने बेटी राहा के बारे में ढेर सारी बातें की।

    Hero Image
    Ranbir Kapoor Reveals Her Daughter Raha Looks Like Him or Alia Bhatt During Tu Jhoothi Main Makkar Promotion/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ranbir Kapoor Daughter: सांवरिया एक्टर रणबीर कपूर बीते साल 14 अप्रैल को आलिया संग शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने एक्टर के पाली हिल पर मौजूद 'वास्तु' बिल्डिंग में ही परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात-फेरे लिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के लगभग डेढ़ महीने के बाद जून में आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में फैंस को बताया था और उन्होंने शादी के सात महीने बाद अपनी बेटी राहा का स्वागत किया। अब हाल ही में रणबीर कपूर ने कपिल शर्मा शो में पहली बार अपनी बेटी राहा के बारे में खुलकर बात करते हुए नजर आए। उन्होंने बताया कि राहा उनमें या आलिया भट्ट में से किस पर गई है।

    कपिल को बताया किस पर गई है राहा

    रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अपनी आगामी फिल्म 'तू झूठी, मैं मक्कार' के प्रमोशन के लिए हाल ही में कॉमेडियन कपिल के शो में पहुंचे थे। इस दौरान कपिल ने एक्टर को बेटी का पिता बनने पर बधाई दी, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने रणबीर कपूर से एक बेहद ही मजेदार सवाल पूछा।

    कपिल ने कहा, 'आपके घर में कोई ऐसी आंटियां आती हैं, जो बेबी को देखकर बोलती हैं कि ये किस पर गई है'। इस सवाल का जवाब देते हुए रणबीर कपूर ने कहा, 'हम खुद कंफ्यूज हैं। उसका चेहरा कभी-कभी मेरी तरह दिखता है, कभी-कभी आलिया की तरह दिखता है। अच्छी बात ये है कि उसका चेहरा बस हम दोनों की तरह ही दिखता है'।

    यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor: बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर रणबीर का फूटा गुस्सा, बोले- हम दुनिया को एंटरटेन करने...

    राहा को घर छोड़कर आने में रणबीर कपूर करते हैं ऐसा महसूस

    रणबीर कपूर ने इससे पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह राहा को घर छोड़कर आते हैं, तो कैसा महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, 'जब मैं अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त होता हूं, तो मुझे उसकी बहुत याद आती है। उन्होंने ये भी बताया कि उनकी नन्ही राहा ने अभी-अभी स्माइल करना सीखा है, ऐसे में जब वह उसे छोड़कर आते हैं, तो उनका दिल बहुत दुखता है।

    रणबीर कपूर की फिल्मों की बात करें तो उनकी जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ पहली बार फिल्म 'तू झूठी, मैं मक्कार' में देखने को मिलेगी। ये फिल्म होली के मौके पर 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है।

    यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor Video: सेलिब्रिटी होकर भी रणबीर कपूर आखिर सोशल मीडिया से क्यों रहते हैं दूर? एक्टर ने बताई वजह