Ranbir Kapoor Daughter: 'किसकी तरह दिखती हैं बेटी राहा', रणबीर कपूर का जवाब सुनकर सिर पकड़ लेंगी आलिया भट्ट
Ranbir Kapoor Daughter रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बीते साल नवंबर में एक बेटी के माता-पिता बने थे। इन दिनों रणबीर कपूर अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने बेटी राहा के बारे में ढेर सारी बातें की।
नई दिल्ली, जेएनएन। Ranbir Kapoor Daughter: सांवरिया एक्टर रणबीर कपूर बीते साल 14 अप्रैल को आलिया संग शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने एक्टर के पाली हिल पर मौजूद 'वास्तु' बिल्डिंग में ही परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात-फेरे लिए थे।
शादी के लगभग डेढ़ महीने के बाद जून में आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में फैंस को बताया था और उन्होंने शादी के सात महीने बाद अपनी बेटी राहा का स्वागत किया। अब हाल ही में रणबीर कपूर ने कपिल शर्मा शो में पहली बार अपनी बेटी राहा के बारे में खुलकर बात करते हुए नजर आए। उन्होंने बताया कि राहा उनमें या आलिया भट्ट में से किस पर गई है।
कपिल को बताया किस पर गई है राहा
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अपनी आगामी फिल्म 'तू झूठी, मैं मक्कार' के प्रमोशन के लिए हाल ही में कॉमेडियन कपिल के शो में पहुंचे थे। इस दौरान कपिल ने एक्टर को बेटी का पिता बनने पर बधाई दी, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने रणबीर कपूर से एक बेहद ही मजेदार सवाल पूछा।
कपिल ने कहा, 'आपके घर में कोई ऐसी आंटियां आती हैं, जो बेबी को देखकर बोलती हैं कि ये किस पर गई है'। इस सवाल का जवाब देते हुए रणबीर कपूर ने कहा, 'हम खुद कंफ्यूज हैं। उसका चेहरा कभी-कभी मेरी तरह दिखता है, कभी-कभी आलिया की तरह दिखता है। अच्छी बात ये है कि उसका चेहरा बस हम दोनों की तरह ही दिखता है'।
Iss weekend raat 9:30 baje, #SonyEntertainmentTelevision par #TheKapilSharmaShow mein, #TuJhoothiMainMakkaar ki star cast ke saath Gudiya aur Rani karenge chhedkaaniyaan!😂🤭 @KapilSharmaK9 #tkss pic.twitter.com/BocMEkKolT
— sonytv (@SonyTV) March 2, 2023
यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor: बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर रणबीर का फूटा गुस्सा, बोले- हम दुनिया को एंटरटेन करने...
राहा को घर छोड़कर आने में रणबीर कपूर करते हैं ऐसा महसूस
रणबीर कपूर ने इससे पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह राहा को घर छोड़कर आते हैं, तो कैसा महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, 'जब मैं अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त होता हूं, तो मुझे उसकी बहुत याद आती है। उन्होंने ये भी बताया कि उनकी नन्ही राहा ने अभी-अभी स्माइल करना सीखा है, ऐसे में जब वह उसे छोड़कर आते हैं, तो उनका दिल बहुत दुखता है।
रणबीर कपूर की फिल्मों की बात करें तो उनकी जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ पहली बार फिल्म 'तू झूठी, मैं मक्कार' में देखने को मिलेगी। ये फिल्म होली के मौके पर 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।