Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranbir Kapoor: बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर रणबीर का फूटा गुस्सा, बोले- हम दुनिया को एंटरटेन करने...

    Ranbir Kapoor रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म तू झूठीमैं मक्कार के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म का वह जगह-जगह प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में लखनऊ में अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करते हुए उन्होंने बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर बात की।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Thu, 02 Mar 2023 07:19 PM (IST)
    Hero Image
    Ranbir Kapoor Share His Opinion on Boycott Trend Against Bollywood During Tu Jhoothi Main Makkar Promotion/Ranbir Kapoor Online

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ranbir Kapoor On Boycott Bollywood: रणबीर कपूर जल्द ही लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में नजर आने वाले वाले हैं। इस फिल्म में पहली बार फैंस उनकी और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को स्क्रीन्स पर देखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोमांटिक ड्रामा तू झूठी मैं मक्कार का ट्रेलर और गानों को देखने के बाद इस फिल्म को देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। रणबीर भी अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में लखनऊ में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचें रणबीर कपूर ने बॉलीवुड को बायकॉट करने के ट्रेंड पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

    बायकॉट ट्रेंड पर रणबीर का फूटा गुस्सा

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में 'तू झूठी, मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान जब रणबीर से बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे बिल्कुल 'बेसलेस' बताया। लखनऊ प्रमोशन के दौरान एक्टर ने कहा, 'मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता हूं।

    पैंडेमिक के बाद बहुत सारी नेगेटिव चीजें आ रही थीं, जिनका कोई मतलब नहीं था। बॉलीवुड का बहिष्कार करने का क्या मतलब है। फिल्में लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए बनाई जाती हैं, हम दुनिया को नहीं बचा रहे हैं'।

    यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor Video: सेलिब्रिटी होकर भी रणबीर कपूर आखिर सोशल मीडिया से क्यों रहते हैं दूर? एक्टर ने बताई वजह

    मुझे बायकॉट की बात समझ नहीं आती

    रणबीर कपूर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'हम दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए फिल्म्स बना रहे हैं, ताकि वह अपनी चिंताओं को भूल सके। वह फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों तक आते हैं और वहां पर एक अच्छा समय बिताते हैं। मुझे ये बायकॉट की बात समझ नहीं आती, ये गलत है।

    हर कोई अपनी पूरी कोशिश कर रहा है और खुद का बेस्ट वर्जन बनने की कोशिश कर रहा है। मुझे समझ नहीं आता बॉलीवुड को नीचा दिखाने में लोगों को क्या मजा आता है'।

    पठान ने की सबकी बोलती बंद

    आपको बता दें कि कोरोना वायरस की महामारी के बाद जब थिएटर खुले थे, तो सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों को बायकॉट करने का ट्रेंड शुरू हो गया था। इस दौरान लाल सिंह चड्ढा, बच्चन पांडे, ब्रह्मास्त्र सहित कई बड़ी फिल्में आईं और इनमें से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं।

    हालांकि, पठान की रिलीज से पहले भी सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड हुआ, लेकिन इस फिल्म ने इसके बावजूद अपनी सफलता का डंका बजाया। तू झूठी, मैं मक्कार की बात करें तो ये फिल्म 8 मार्च को होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

    यह भी पढ़ें: Tu Jhoothi Main Makkaar: रणबीर कपूर की फिल्म को हिट करने के लिए कार्तिक आर्यन बनेंगे सहारा!