Ranbir Kapoor Video: लाइव कॉन्सर्ट में Ranbir Kapoor को आईं वाइफ आलिया की याद, बोले-आई लव यू
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkar) का प्रमोशन कर रहे हैं। ये फिल्म सअगले महीने होली के मौके पर रिलीज ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Ranbir Kapoor Wished Valentine To Alia Bhatt: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkar) का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर रणबीर गुड़गांव में इस फिल्म का प्रमोशन करते दिखे।
रणबीर ने बेटी और वाइफ को विश किया वैलेंटाइन डे
सोशल मीडिया पर रणबीर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे वह वाइफ आलिया भट्ट और बेटी राहा को वैलेंटाइन डे विश करते नजर आ रहे हैं। रणबीर कपूर ने कहा, "आप सभी को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे. सबसे पहले मैं अपने दो लव मेरी पत्नी
View this post on Instagram
होली के मौके पर रिलीज होगी ‘तू झूठी मैं मक्कार’
रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ पहली बार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। ये अगले महीने 8 मार्च को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लव रंजन ने डायरेक्ट किया है।
कॉन्सर्ट के लिए रणबीर कपूर का लुक
कॉन्सर्ट के लिए रणबीर कपूर ने ऑल-ब्लैक लुक चुना था। काले रंग की शर्ट पहने हुए अभिनेता हैंडसम लग रहे थे। रणबीर ने इसे मैचिंग पैंट और जैकेट के साथ पेयर किया था। उन्होंने अपने लुक को जूतों, चश्मा और एक घड़ी के साथ कंप्लीट किया था।

एक्टर की आने वाली फिल्म
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर फिल्म एनिमल में नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज होगी। रणबीर कपूर इसमें बिल्कुल अलग अवतार में नजर आने वाले हैं। अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी इस फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।