Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardik-Natasha Wedding: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने उदयपुर में की क्रिश्चियन वेडिंग, देखें तस्वीरें

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 08:58 AM (IST)

    Natasa Stankovic Hardik Pandya Wedding एक्ट्रेस-मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने दूसरी बार पति और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ क्रिश्चियन वेडिंग की। सोशल मीडिया पर इस कपल की वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं ।

    Hero Image
    Natasa Stankovic, Hardik Pandya, Valentines Day 2023, Natasa Stankovic Hardik Pandya wedding, Natasa Hardik Weddding Photos, Natasa Hardik weddign pics

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Natasa Stankovic Hardik Pandya Wedding Photos: इन दिनों बॉलीवुड और क्रिकेटर्स स्टार्स शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे हैं।  बीते महीने अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने शादी रचाई थी। वहीं अब एक्ट्रेस-मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने दूसरी बार पति और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ क्रिश्चियन वेडिंग की। सोशल मीडिया पर इस कपल की वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैलेंटाइन डे के मौके पर की शादी

    हार्दिक और नताशा ने अपनी शादी के लिए प्यार के खास दिन यानी 14 फरवरी वैलेंटाइन डे को चुना। इस शादी में कपल की फैमिली और बेहद क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे। इस कपल ने खूबसूरत शहर उदयपुर में शादी रचाई।

    बता दें साल 2020 में इस कपल ने घर पर ही गुपचुप शादी रचाई थी।  खबरों की माने तो उन दिनों नताशा प्रेग्नेंट हो गई थी, जिसके चलते इस कपल ने लॉकडाउन में परिवार वालों के बीच हिंदू रीति-रिवाजों शादी की थी। जुलाई, 2020 में ये कपल पेरेंट्स बना था।  

    नताशा-हार्दिक वेडिंग लुक 

    तस्वीरों में नताशा और हार्दिक की वेडिंग की झलक मिल रही है। कपल ने बड़े से पार्टी लॉन में व्हाइट कारपेट पर एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए ग्रैंड एंट्री ली। अपने बिग डे पर हार्दिक पांड्या ब्लैक कलर के सूट में डैपर लग रहे थे, जिसे उन्होने एक व्हाइट शर्ट, बो टाई और टिंटेड चश्मे के साथ पेयर किया हुआ है। तो वहीं, नताशा फुल स्लीव्स और थाई-हाई स्लिट वाले व्हाइट वेडिंग गाउन में ड्रॉप-डेड-गॉर्जियस लग रही हैं।

    इसपर नताशा ने एक स्टेटमेंट डायमंड नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स के साथ पेयर किया है, उन्होंने स्लीक बन और नेचुरल मेकअप के साथ अपने लुक को कंपलीट किया है। कपल के पीछे ब्राइड्समेड्स चलते नजर आ रहे हैं।

    नताशा-हार्दिक की शादी में शामिल हुआ बेटा

    इस कपल की शादी में उनका तीन साल का बेटा अगस्त्य पांडे भी शामिल हुआ। इस जोड़े ने जुलाई 2020 में अपने बेबी बॉय अगस्त्य का वेलकम किया था। नताशा और हार्दिक अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और कपल गोल सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। सोशल मीडिया पर इनके शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद लोग इन्हें बधाई दे रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Pathaan Box Office Day 21: बॉक्स ऑफिस पर शाह रुख की पठान ने जमाई जड़ें, 21वें दिन भी करोड़ों में किया कलेक्शन

    यह भी पढ़ें-  Javed Khan Amrohi Death: 'लगान' एक्टर के निधन से बॉलीवुड को लगा झटका, इन सितारों ने श्रद्धांजलि की अर्पित