Ramayana के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं Ranbir Kapoor, एक्टर के फिटनेस ट्रेनर ने शेयर कीं तस्वीरें
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रामायण को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब एक्टर के फिटनेस ट्रेनर ने उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं जिसमें वह कड़ी मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रणबीर कपूर का ये बदला हुआ लुक देख कर उनके फैंस भी काफी हैरान हो गए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' की जबरदस्त सफलता के बाद अब अभिनेता रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्म 'रामायण' की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं। इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि रणबीर अपने किरदार में ढलने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और साथ ही जिम में भी खूब पसीना बहाते हैं।
अब हाल ही में रणबीर कपूर के फिटनेस ट्रेनर शिवोहम ने एक्टर की एनिमल से लेकर आगामी रामायण तक, पिछले तीन सालों में उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनकी तैयारी की झलक साफ दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें: 'रामायण' की शूटिंग के बीच इस हुलिये में दिखाई दिए Ranbir Kapoor, फैंस को आई 'एनिमल' की याद
कड़ी मेहनत करते दिखे रणबीर
रणबीर कपूर के फिटनेस ट्रेनर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक्टर की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें उनका बदला हुआ लुक देखने को मिल रहा है। इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि यह सब तीन से ज्यादा सालों की कड़ी मेहनत थी। जीवन में शॉर्टकट अपनाने से कभी कुछ हासिल नहीं होता। उस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए एक उचित योजनाबद्ध और संरचित कार्यक्रम के साथ अंतिम लक्ष्य की स्पष्टता और दृष्टि आवश्यक है।
View this post on Instagram
फिर, यदि आपके पास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इच्छाशक्ति, अनुशासन, निरंतरता और आग नहीं है, तो कोई भी योजना और संरचना मदद नहीं करेगी। यह एक खूबसूरत यात्रा थी और मैं आपको रणबीर कपूर को अगली ब्लॉकबस्टर सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
इसके साथ ही उन्होंने एक्टर की फिटनेस से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह साइकलिंग, जॉगिंग, स्विमिंग करते दिखाई दिए।
बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर कपूर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं, साई पल्लवी सीता की भूमिका निभाएंगी। हनुमान की भूमिका इसमें सनी देओल और रावण की भूमिका यश निभा सकते हैं। हालांकि, इस फिल्म की और इसमें शामिल होने वाले किसी भी किरदार की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।