Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रामायण' की शूटिंग के बीच इस हुलिये में दिखाई दिए Ranbir Kapoor, फैंस को आई 'एनिमल' की याद

    Ranbir Kapoor इन दिनों अपनी पौराणिक फिल्म रामायण की शूटिंग कर रहे हैं। इस बीच वह अपने आगामी फिल्म एनिमल पार्ट 2 को लेकर भी चर्चा में हैं। अब रणबीर नए लुक में दिखाई दिए हैं। सोशल मीडिया पर रणबीर का वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने दोस्त व निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के साथ दिखाई दे रहे हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 21 Apr 2024 01:39 PM (IST)
    Hero Image
    नए लुक में दिखाई दिए रणबीर कपूर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एनिमल की धमाकेदार सक्सेस के बाद आगामी फिल्म रामायण (Ramayana) की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह नितेश तिवारी की पौराणिक फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाने जा रहे हैं। इस बीच अभिनेता को नए लुक में स्पॉट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर अपनी आगामी पौराणिक फिल्म रामायण के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। डाइट से लेकर तीर चलाना सीखने और एक्सरसाइज तक, एक्टर भगवान राम का किरदार में उतरने के लिए जरा भी कमी नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच उनके हालिया लुक को देख लोगों को एनिमल 2 की याद आ गई है।

    नए लुक में दिखे एनिमल 

    रणबीर कपूर को रविवार को अपने जिगरी यार और निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के साथ मुंबई में स्पॉट हुए। दोनों को साथ में स्पॉट किया गया। रणबीर क्लीन शेव लुक में दिखाई दे रहे थे। इस दौरान अभिनेता ब्लैक कलर की टीशर्ट और ऑरेंज शॉर्ट में हैंडसम लग रहे थे। वहीं, अयान व्हाइट टीशर्ट में दिखाई दिए। दोनों को कार में बैठकर जाते हुए देखा गया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    रणबीर कपूर का ये लुक देख लोगों को एनिमल की याद आ गई। लोगों ने सोशल मीडिया पर एनिमल पार्ट 2 को लेकर कमेंट करना शुरू कर दिया। लोगों को लगा कि अभिनेता एनिमल 2 की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है।

    यह भी पढ़ें- बड़े पर्दे पर महाभारत के अर्जुन बनना चाहते हैं Avinash Tiwary, 'लैला मजनू' के बाद फिल्मों की लग गई थी लाइन

    2026 से शुरू होगी एनिमल पार्क की शूटिंग

    हाल ही में, संदीप रेड्डी वांगा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि एनिमल पार्क की शूटिंग को 2026 तक रोक दिया गया है। माना जा रहा था कि फिल्म 2025 तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मगर अब ऐसा नहीं होगा। फिल्म की शूटिंग 2026 से शुरू होगी। इसमें रणविजय का मुकाबला अबरार के छोटे भाई अजीज से होगा।

    इन दिनों रणबीर कपूर आगामी फिल्म रामायण की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में सीता की भूमिका सई पल्लवी निभा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- क्या राजनीति के बाद एक्टिंग की दुनिया में यूटर्न लेंगे 'रामायण' के राम? Arun Govil बोले- अपने वादे पहले...