Ranbir Kapoor: टॉक्सिक पति हैं रणबीर कपूर? लिपस्टिक कंट्रोवर्सी पर 'एनिमल' एक्टर ने दिया मुंहतोड़ जवाब
रणबीर कपूर की फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी पैठ है। लोग उनकी फिल्मों और एक्टिंग को देखना पसंद करते हैं। रणबीर प्रोफेशनल लाइफ में जितने मशहूर हैं पर्सनल लाइफ उतने ही ज्यादा कंट्रोवर्सी के शिकार हैं। कुछ दिनों पहले उन्हें ट्रोल किया गया कि आलिया भट्ट के लिपस्टिक लगाने पर उन्होंने ऐतराज जताया था। इस पर उनकी काफी फजीहत हुई थी। अब एक्टर ने इस पर करारा जवाब दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों फिल्म 'एनिमल' को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म कुछ ही दिनों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया। रणबीर इस मूवी की रिलीज को लेकर तो सुर्खियों में हैं ही।
साथ ही एक और वजह से वो लाइमलाइट में आ गए हैं। यह वजह उनके आलिया भट्ट के लिपस्टिक लगाने पर किए गए बिहेवियर से जुड़ी है। एक्टर इस बात के लिए काफी ट्रोल हुए थे, जिस पर अब उन्होंने चुप्पी तोड़ी है।
लिपस्टिक कंट्रोवर्सी पर रणबीर ने दिया करारा जवाब
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, लाइव फैन इंटरएक्शन के दौरान रणबीर ने आलिया के लिपस्टिक वाली कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है। एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
टॉक्सिक कहलाए जाने पर बोले रणबीर
रणबीर ने कहा, 'मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं इसलिए नेगेटिव चीजों से निपटने की जरूरत नहीं पड़ती और ये अच्छी बात है। लेकिन मेरे हिसाब से नेगेटिविटी भी जरूरी है। खासतौर पर जब आप एक एक्टर हैं। मुझे लगता है कि दोनों चीजों का होना जरूरी है इससे लाइफ में बैलेंस बना रहता है।'
i am on the side of the people who are fighting for the toxic masculinity, if they use me as the face of it, it's fine because their fight is bigger than just me feeling bad about them having an opinion about what i said
What a man you're #RanbirKapoor
— 𝙑amsi ♪ (@RKs_Tilllast) October 24, 2023
उन्होंने आगे कहा, 'हाल ही में मैंने एक आर्टिकल पढ़ा, जिसमें मेरे टॉक्सिक होने की बात कही गई थी। उस स्टेटमेंट को लेकर बोला गया था, जो मैंने दिया था, मैं सब समझता हूं। मैं उन लोगों के साथ हूं जो टॉक्सिक मर्दानगी के खिलाफ लड़ रहे हैं। अगर वो मुझे इसका चेहरा बनाकर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ठीक है। मुझे परेशानी नहीं है, क्योंकि उनकी लड़ाई मेरे बुरा फील करने से कहीं ज्यादा बड़ी है।'
रणबीर कपूर वर्कफ्रंट
रणबीर कपूर 'एनिमल' फिल्म के अलावा 'ब्रह्मास्त्र 2' में भी नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर हाल ही में रणबीर ने अपडेट शेयर की थी कि मूवी की शूटिंग 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में शुरू होगी। फैंस फिल्म के सेकंड पार्ट के अनाउंसमेंट के बाद से ही उत्साहित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।