Ranbir Kapoor ने Brahamastra 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट, बोले- 'पहले पार्ट से 10 गुना होगी बड़ी'
Brahmastra Part 2 रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र साल 2022 में रिलीज हुई थी। पर्दे पर ये फिल्म ने सुपरहिट साबित हुई थी। वही अब एक्टर ने ब्रह्मास्त्र के पार्ट 2 को लेकर फैंस के साथ अपडेट साझा किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Brahmastra Part 2: रणबीर कपूर जल्द फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। ऐसे में अब फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन एनिमल आने से पहले एक्टर ने अपने फैंस के लिए 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' को लेकर एक गुड न्यूज शेयर की है।
रणबीर ने 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' को लेकर दिया अपडेट
यह भी पढ़ें- Alia Bhatt ने विज्ञान भवन में सबके सामने किया रणबीर कपूर को किस, फोटो देख यूजर्स को लगा झटका, बोल दी ऐसी बात
रणबीर कपूर ने हाल ही में अपने फैंस से जूम चैट में बात करते हुए बताया कि, फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। हम हर समय इस पर काम कर रहे हैं। अभी पिछले हफ्ते ही डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई थी। आने वाला पार्ट 2 पहले पार्ट से 10 गुना बड़ा है।
जानें कब शुरू होगी शूटिंग ?
इतना ही नहीं रणबीर ने आगे बताया कि, 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' की शूटिंग साल 2024 के अंत या फिर साल 2025 की शुरुआत में शुरू करेंगे। फिलहाल अयान इन दिनों फिल्म वॉर-2 पर काम कर रहे हैं। बता दें, डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बीते साल पोस्ट के जरिए ब्रह्मास्त्र के दूसरे और तीसरे पार्ट की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि वो इन दोनों फिल्मों पर काम कर रहे हैं। आने वाले समय में वो इनसे जुड़ी जानकारी सभी के साथ शेयर करेंगे।
क्या होगी पार्ट वन से अलग ?
एक्टर ने आगे कहा, 'हमने शिव और ईशा की गायब केमिस्ट्री पर बातचीत और कमेंट्स, सब कुछ पर बात की है। बहुत सारी आलोचनाएं क्रिएटिव थी और हमने इसे अपने दायरे में ले लिया है और हम इसे समझने और उससे आगे जाने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor Video: फोटो लेने पहुंचे पैपराजी को रणबीर कपूर ने कर लिया किडनैप, किया कुछ ऐसा वायरल हुआ वीडियो
इस फिल्म के पहले पार्ट में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन अक्किनेनी और शाह रुख खान कैमियो के तौर पर नजर आए थे। अब देखना होगा दूसरे पार्ट में कितने नए चेहरे शामिल होंगे।
रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करे तो 1 दिसंबर को एनिमल से पर्दे पर लौट रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इसके अलावा रणबीर का नाम 'रामायण' में भी जुड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।