Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranbir Kapoor और Alia Bhatt गंगा घाट के किनारे से चला रहे हैं 'Brahmastra', देखिए तस्वीरें

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jun 2019 09:52 AM (IST)

    Ranbir Kapoor और Alia Bhatt गंगा घाट के किनारे फिल्म Brahmastra की शूटिंग करते नजर आए। इस मौके पर दोनों सहज और आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आए।

    Ranbir Kapoor और Alia Bhatt गंगा घाट के किनारे से चला रहे हैं 'Brahmastra', देखिए तस्वीरें

    नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म ब्रम्हास्त्र की शूटिंग इन दिनों बनारस के गंगा घाट के किनारे हो रही हैं। बीती रात फिल्म अभिनेता Ranbir Kapoor और Alia Bhatt गंगा घाट के किनारे इस फिल्म की शूटिंग करते नजर आए। इस मौके पर दोनों सहज और आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आए। इतना ही नहीं दोनों के चेहरे पर गंगा घाट के किनारे मिलने वाले सुकून को भी देखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि तीन भागों में हर दो-दो साल के बाद बनने वाली ब्रह्मास्त्र के पहले भाग को प्रेम के लिए समर्पित किया गया है और फिल्म में शिव का रोल रणबीर कपूर और ईशा (पार्वती) का रोल आलिया भट्ट निभाएंगी l

    अब इस बात की चर्चा जोरों पर है कि फिल्म में शिव यानि महेश के अलावा ब्रह्मा और विष्णु का भी किरदार होगा l

    अमिताभ बच्चन को ब्रह्मा और नागार्जुन को विष्णु के अवतार में आने की चर्चा है लेकिन करण और उनकी टीम ख़ामोश है l

    इन दिनों फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर और जोर-शोर से चल रही है तो दूसरी तरफ़ कहानी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

    अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर करण जौहर के बैनर तले बन रही फिल्म ब्रह्मास्त्र अपने जादुई लोगो लॉन्चिंग के बाद से जबरदस्त चर्चा में है ।

    यह भी पढ़ें : Janhvi Kapoor के जिम लुक को लेकर चिंतित हुई ये अभिनेत्री, कह दी यह बड़ी बात

    ये फिल्म इस साल 25 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है। फिल्म में रणबीर कपूर का जो अवतार दर्शक देखेंगे, अब से पहले नहीं देखा होगा l फिल्म का अधिकतर हिस्सा बुल्गारिया में शूट किया गया हैं। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म में नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप