Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर की बर्थडे पार्टी में देर रात लगा सेलेब्स का जमावड़ा, खास अंदाज में पहुंचे आकाश अंबानी

    By JagranEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Wed, 28 Sep 2022 12:39 AM (IST)

    28 सितम्बर को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र ने दुनिया भर में 400 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर डाली। इस फिल्म में रणबीर की जोड़ी पत्नी आलिया भट्ट के साथ नजर आई।

    Hero Image
    Photo Credit : Ranbir Kapoor Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन।  Ranbir Kapoor 40th Birthday Celebration:  बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का आज यानी 28 सितंबर को जन्मदिन है। आज रणबीर पूरे 40 साल के हो गए हैं। शादी के बाद आलियाभट्ट संग उनका ये पहला बर्थडे है, जो कि बेहद ही खास है। इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे रणबीर को विश करने के लिए तोहफों के साथ देर रात उनके घर पहुंचे हैं। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर के घर लगा सितारों का जमावड़ा

    श्र रणबीर कपूर ने शादी के बाद अपने पहले जन्मदिन को अपनी प्रेग्नेंट पत्नी आलिया के साथ खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने अपने घर पर एक शानदार पार्टी रखी, जिसमें बाॅलीवुड से लेकर बिजनेस क्लास तक की कई बड़ी हस्तियों को इनवाइट किया। इस मौके पर सबसे पहले आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट, रणबीर के घर पहुंची। बता दें कि वो रिश्ते में रणबीर की साली लगती हैं। दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज हैं। शाहीन के अलावा  रोहित धवन भी पत्नी जाह्नवी देसाई धवन और फिल्म मेकर करण जौहर भी रणबीर के घर पहुंचे। बता दें कि करण, आलिया को अपनी अपनी बेटी मानते हैं। वहीं अयान मुखर्जी ने भी इस मौके पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    टाइट सिक्योरिटी के बीच पहुंचे आकाश अंबानी  

    बिजनेसमैन अनिल अंबानी के बेटे आकाश अंबानी भी खास गेस्ट बनकर रणबीर कपूर के बर्थडे पर पहुंचे। आकाश ने बेहद ही कड़ी सुरक्षा के बीच एक्टर के घर में एंट्री मारी। इस दौरान कई सारे गार्ड उनकी सिक्योरिटी के लिए मौजूद थे। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों ब्रह्मास्त्र फिल्म में जुड़ने से पहले से ही दोस्त रहे हैं ।

    यह भी पढ़े : Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Video: अपने निर्माणाधीन घर पहुंचे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, देखें वीडियो