Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म का निर्देशन नहीं करना चाहते थे Nitesh Tiwari, मजे-मजे में लिख दी थी कहानी

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 02:33 PM (IST)

    नितेश तिवारी ने अपने करियर में कई सुपरहिट और बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन और लेखन किया है। हालांकि शायद ही आपको पता हो कि वह अपनी एक नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म का निर्देशन नहीं करना चाहते थे। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने बस मजे-मजे में फिल्म की कहानी लिख दी थी लेकिन उन्होंने कभी इसे बनाने का नहीं सोचा था।

    Hero Image
    चिल्लर पार्टी का निर्देशन नहीं करना चाहते थे नितेश तिवारी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। न एक्शन, ना ड्रामा और ना कोई बड़ा स्टार, फिर भी चिल्लर पार्टी (Chillar Party) आज बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में आती है। भले ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने ज्यादा पैसे न कमाए हों, लेकिन यह बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी है। इसी फिल्म के बाद सिनेमा में नितेश तिवारी और विकास बहल चमक गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास बहल और नितेश तिवारी ने मिलकर चिल्लर पार्टी लिखी थी और दोनों ने इसी फिल्म से साथ में निर्देशन डेब्यू किया है। हाल ही में, नितेश तिवारी ने खुलासा किया है कि शुरू में वह इस फिल्म का निर्देशन नहीं करना चाहते थे।

    फन के लिए लिखी गई चिल्लर पार्टी

    मिड-डे के मुताबिक, गेम चेंजर पॉडकास्ट में नितेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने और विकास ने चिल्लर पार्टी सिर्फ मजे-मजे में लिखी थी। बकौल निर्देशक, "हम कभी भी चिल्लर पार्टी का निर्देशन नहीं करना चाहते थे। जब विकास और मैंने चिल्लर पार्टी लिखना शुरू किया तो यह सिर्फ मनोरंजन के लिए था। मैं अपनी विज्ञापन नौकरी में काम कर रहा था और विकास अपना काम कर रहा था। इसलिए सिर्फ मनोरंजन के लिए हमने वीकेंड पर लिखना शुरू किया और लिखते समय यह अच्छा निकला, हमें बहुत मजा आया।"

    यह भी पढ़ें- नितेश तिवारी के नए प्रोजेक्ट में Aamir Khan और Ranbir Kapoor दिखेंगे एक साथ, आलिया ने दिखाया पहला पोस्टर

    Chillar Party

    Photo Credit - IMDb

    कोई नहीं बनाना चाहता था चिल्लर पार्टी

    कोई भी डायरेक्टर बिना किसी हीरो के चिल्लर पार्टी का निर्देशन करने के लिए राजी नहीं हो रहा था। उन्होंने बताया, "हम इसे 7-8 निर्देशकों के पास ले गए, बहुत चक्कर लगाए लेकिन कोई भी इसे बनाना नहीं चाहता था। इसमें 10 बच्चे और 1 कुत्ता था, क्योंकि कई निर्देशक हीरो के बिना फिल्म नहीं बनाना चाहते थे। उन्हें लगा कि यह अपस्केल हो जाएगा और लोग सोचेंगे कि यह व्यक्ति केवल बच्चों की फिल्में बनाता है। इसलिए हमने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया।"

    नितेश तिवारी नहीं करना चाहते थे निर्देशित

    नितेश तिवारी ने आगे कहा, "विकास ने मुझसे पूछा कि क्या मैं इसे निर्देशित करूंगा। मैंने कहा, ‘मुझे किसी पागल कुत्ते ने नहीं काटा है। मेरा विज्ञापन करियर अच्छा है, मुझे निर्देशन का कोई अनुभव नहीं है।’ लेकिन वह जिद करता रहा और बोला, ‘मैं भी तुम्हें मनाने के लिए कूद पड़ूंगा, हम साथ काम करेंगे। या तो हम साथ काम करें या फिर फिल्म को भूल जाएं।’ तो मैंने सोचा कि एक फिल्म मेरे पास आ रही है, इतना बड़ा अवसर मेरे पास आ रहा है, अगर निर्देशन काम नहीं करता है, तो मेरे पास अभी भी इंजीनियरिंग है। चलो एक बार कोशिश करते हैं, अगर निर्देशन नहीं है, तो लेखन है।"

    Chillar Party Movie

    Photo Credit - X

    नितेश तिवारी की आगामी फिल्म

    चिल्लर पार्टी के बाद नितेश तिवारी ने भूतनाथ, दंगल, छिछोरे और बवाल जैसी फिल्म बनाई। दंगल वर्ल्डवाइड अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। इन दिनों वह पौराणिक फिल्म रामायण (Ramayana) का निर्देशन कर रहे हैं जिसमें रणबीर कपूर, साई पल्लवी, सनी देओल और केजीएफ स्टार यश मुख्य भूमिका में हैं।

    यह भी पढ़ें- Ramayana में 'शूर्पणखा' के रोल के लिए इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को किया गया रिजेक्ट, बोलीं- 'मेरी नाक परफेक्ट थी'