Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'असल जिंदगी में लंपट छिछोरा...'Mukesh Khanna ने रामायण में Ranbir Kapoor के किरदार पर साधा निशाना

    सोनाक्षी सिन्हा पर तंज कसने के बाद मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) के कड़वे बोले अब रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पर बरस रहे हैं। महाभारत एक्टर ने रणबीर कपूर के राम के किरदार को लेकर आपत्ति जताई है। रणबीर नितेश तिवारी की रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अरुण गोविल ने उस समय जो किया वो अब कोई अन्य एक्टर नहीं कर सकता।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 19 Dec 2024 12:55 PM (IST)
    Hero Image
    मुकेश खन्ना ने उड़ाया रणबीर कपूर का मजाक (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शक्तिमान एक्टर मुकेश खन्ना को अपने विवादित बयानों के लिए जाना जाता है। अब महाभारत स्टार ने रणबीर कपूर पर निशाना साधकर एक बार फिर कंट्रोवर्सी खड़ी कर दी है।

    लोगों में उनके लेकर नेगेटिव इमेज है

    दरअसल रणबीर कपूर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं। अब मुकेश खन्ना ने उनके इस किरदार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर ने जिस तरह का किरदार निभाया था उससे लोगों के दिमाग में उनकी नेगेटिव छवि बनी है। अब भगवान राम के किरदार में लोग उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: 'उन्हें धर्म का ठेकेदार किसने बनाया...' सोनाक्षी के बाद मुकेश खन्ना पर भड़के Shatrughan Sinha

    इससे पहले टाइगर श्रॉफ पर तंज कसा था

    मिड डे से हुई बातचीत में जब मुकेश खन्ना से रणबीर कपूर के राम के किरदार को लेकर सवाल किया गया तो पहले तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। मुकेश खन्ना ने कहा कि अगर मैं इस पर कुछ भी बोलूंगा तो लोगों को फिर से दिक्कत हो जाएगी। वो मुझे हर किसी चीज पर कमेंट करने का जिम्मेदार ठहराएंगे। हाल ही में मैंने जैकी श्रॉफ के बेटे के बारे में बोला था तो लोगों को बुरा लग गया। मैं रूड नहीं हूं, मैं बस वही बोलता हूं जो मेरे दिमाग में आता है।

    मैं कौन होता हूं बोलने वाला- मुकेश खन्ना

    रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल ने जो किरदार निभाया था, वैसा ही जादू पर्दे पर दोबारा से किएट करना तो नामुमकिन है। इसके बाद उनसे पूछा गया कि फिर कौन सा ऐसा एक्टर है जो भगवान राम के रोल के लिए परफेक्ट है? इस पर मुकेश ने कहा,'अरुण गोविल ने इस भूमिका के साथ जो किया वह गोल्ड स्टैंडर्ड बन गया है। मैं बस इतना कह सकता हूं कि जो भी राम का किरदार निभाए, उसे राम का रूप धारण करना चाहिए, उसे रावण जैसा नहीं दिखना चाहिए।'

    'अगर वे असल जिंदगी में लंपट छिछोरा है, तो यह स्क्रीन पर दिखेगा। अगर आप राम का किरदार निभा रहे हैं, तो आपको पार्टी करने और शराब पीने की अनुमति नहीं है। लेकिन मैं कौन होता हूं यह तय करने वाला कि राम का किरदार कौन निभाएगा?'

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    इससे पहले प्रभास ने इस तरह के किरदार को अपनाने की कोशिश की थी। लेकिन ऑडियंस ने उन्हें स्वीकार नहीं किया। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि डायरेक्टर्स को कास्टिंग को लेकर और सजग होने की जरूरत है। रामायण का पहला पार्ट साल 2026 में दीवाली के मौके पर रिलीज होगा।

    यह भी पढ़ें: 'अरे मैं तुमसे 5-6 साल छोटी हूं...'Ranbir Kapoor ने सोनाक्षी के साथ काम करने से कर दिया था मना, अब भड़कीं एक्ट्रेस