जब सलमान खान की दो फिल्मों को मिलाकर प्रभु देवा ने नए हीरो के साथ बनाई थी फिल्म, कमाई दूर थिएटर तक नहीं आए लोग
बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की लेकिन ये ओरिजिनल कंटेंट नहीं थी बल्कि साउथ फिल्मों की हिंदी रीमेक थीं। इनमें से कई ऐसी भी फिल्में हैं जो बड़े जोर-शोर के साथ तैयार की गईं मगर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गईं। आज हम आपको एक हिंदी फिल्म के बारे में बताएंगे जिसकी कहानी सलमान खान की मूवीज से ली गई थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं। कई बार ये फिल्में सच्ची घटनाओं पर आधारित होती हैं तो कभी किसी और फिल्म की रीमेक होती हैं। पिछले कुछ सालों में आपने बॉलीवुड की ज्यादातर मूवीज के बारे में यही सुना होगा कि उनकी कहानी साउथ की किसी न किसी फिल्म से प्रेरित होती है।
पिछले साल दिसंबर में वरुण धवन की रिलीज हुई बेबी जॉन की कहानी साउथ एक्टर थलापति विजय की फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक थी। इसके अलावा हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई सान्या मल्होत्रा की फिल्म Mrs. की कहानी भी मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन से मिलती है।
सलमान खान की फिल्मों से मिलती है कहानी
इसी कड़ी में हम आज आपको हिंदी की एक फिल्म के बारे में बताने वाले जिसकी कहानी सलमान खान की दो फिल्मों से इंस्पायर्ड थी। इस पिक्चर का नाम था 'रमैया वस्तावैया' जिसमें श्रुति हासन और गिरीश कुमार नजर आए थे। मूवी बॉक्स ऑफिस पर खासी कमाई नहीं कर पाई थी मगर इसके गाने आज भी लोगों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं।
Photo Credit- X
फिल्म की कहानी दो ऐसे प्रेमी जोड़े की होती है जिन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है मगर दोनों को साथ रहने के लिए कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आपने सलमान खान की डेब्यू फिल्म मैंने प्यार किया के बारे में तो सुना ही होगा। इस फिल्म में भी सलमान खान अपने प्यार को साबित करने के लिए किसी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं।
वहीं साल 1998 में आई प्यार किया तो डरना क्या भी आपको याद होगी। इस फिल्म में भी सलमान खान को काजोल से प्यार हो जाता है। इसके बाद उन्हें अपने प्यार को साबित करने के लिए काजोल के भाइयों नाराजगी को भी झेलना पड़ता है।
इन दो फिल्मों के बारे में आपको अब तक तो समझ में आने लगा होगा कि 'रमैया वस्तावैया' की कहानी भी कुछ हद तक इन्हीं दो कहानियों से मिलती है। IMDb की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रुति हासन और गिरीश कुमार की पिक्चर कहानी भी इन्हीं फिल्मों से इंस्पायर्ड थी।
ये भी पढ़ें- फिल्मों में नहीं चला सिक्का, स्टैंडअप कॉमेडियन बन बटोरी सुर्खियां, एमी अवॉर्ड्स से किए गए सम्मानित
Photo Credit- IE
बॉक्स ऑफिस पर बजट निकालना था मुश्किल
'रमैया वस्तावैया' में गिरीश कुमार की एक्टिंग की तारीफ हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 38 करोड़ में बनी ये फिल्म भारत में 36 करोड़ का बिजनेस कर पाई थी वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने 50 करोड़ का बिजनेस किया था। सैकनिल्क के अनुसार गिरीश कुमार की फिल्म 'रमैया वस्तावैया' फ्लॉप साबित हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।