Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्ममेकर Ram Gopal Varma पर कानूनी शिकंजा, कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 01:56 PM (IST)

    फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) पर कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं। चेक बाउंस केस में उन्हें जेल की सजा सुनाई गई थी। इस मामले में राहत पाने की इच्छा से उनके वकील ने कोर्ट में याचिका दायर (Ram Gopal Varma Case) की। इस पर सुनवाई करते हुए अदालत की ओर से फिल्ममेकर को बड़ा झटका दे दिया गया है।

    Hero Image
    राम गोपाल वर्मा को कोर्ट से बड़ा झटका (Photo Credit- Instagram )

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा सुर्खियों में बने हुए हैं। चेक बाउंस मामले में अब उनकी मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। उन्होंने अदालत में जमानत याचिका के साथ सजा पर रोक लगाने की मांग की थी। इस मामले में कोर्ट की ओर से फिल्ममेकर को बड़ा झटका दिया गया है। आइए जानते हैं कि क्या अब उनकी गिरफ्तारी हो सकती है या नहीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम गोपाल वर्मा को सुनाई गई थी जेल की सजा

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राम गोपाल वर्मा की मुश्किलें इस मामले में 21 जनवरी को बढ़ी थीं। दरअसल, इस दिन अंधेरी के न्यायिक मजिस्ट्रेट वाई पी पुजारी ने वर्मा को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत मामले में दोषी ठहराया था।

    इतना ही नहीं, मजिस्ट्रेट की ओर से वर्मा को तीन महीने की जेल और शिकायतकर्ता को 3 लाख 72 हजार 219 रुपये देने का आदेश तीन माह के अंदर दिया था।

    फिल्ममेकर के खिलाफ जारी हुआ गैर-जमानती वारंट

    मुंबई की एक कोर्ट ने राम गोपाल वर्मा की जेल की सजा निलंबित करने की याचिका पर सुनवाई की। अदालत की ओर से उनकी याचिका खारिज कर दी गई है। इतना ही नहीं, उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि फिल्म निर्माता की ओर से वकील दुरेंद्र के. एच. शर्मा ने कोर्ट में आवेदन किया था। इसमें पहली याचिका जमानत के लिए और दूसरी सजा पर रोक लगाने के लिए थी। हालांकि, राम गोपाल वर्मा की गैर मौजूदगी के कारण अदालत की ओर से दोनों आवेदनों को खारिज कर दिया गया। 

    ये भी पढ़ें- 'बिना स्लो मोशन उनका कोई अस्तित्व नहीं...' Rajinikanth की एक्टिंग पर Ram Gopal Varma ने उठाया सवाल?

    View this post on Instagram

    A post shared by RGV (@rgvzoomin)

    कोर्ट की ओर से इस बात को साफ कर दिया गया है कि जब तक वर्मा मामले में सजा पूरी नहीं करते हैं, तब तक उन्हें इस मामले में कोई राहत नहीं दी जा सकती है।

    क्या है पूरा मामला?

    फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का नाम चेक बाउंस मामले के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें कि साल 2018 की बात है, जब एक कंपनी ने वर्मा की फर्म के खिलाफ चेक बाउंस की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता की ओर से राजेश कुमार पटेल ने मजिस्ट्रेट अदालत में हलफनामा दायर किया था, जिसमें कहा गया था कि कंपनी कई वर्षों से हार्ड डिस्क प्रदान करने के व्यवसाय में थी। इस मामले में ही कोर्ट ने कार्रवाई की और अब फिल्म निर्माता के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जा चुका है। 

    ये भी पढ़ें- जेल जाएंगे Ram Gopal Varma! 7 साल पुराने मामले में डायरेक्टर को सुनाई गई तीन महीने सजा और लाखों का जुर्माना