Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी बार पापा बनेंगे Ram Charan! बेटी के जन्म के 8 महीने बाद दूसरे बच्चे के लिए तैयार पत्नी Upasana Kamineni

    Updated: Fri, 23 Feb 2024 12:49 PM (IST)

    अभिनेता राम चरण (Ram Charan) पिछले साल एक बेटी के पिता बने थे जिसका नाम क्लिन कारा है। बेटी को जन्म देने के 8 महीने बाद राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने दूसरे बच्चे की प्लानिंग के बारे में बात की है। उपासना ने बताया कि वह दूसरे बेबी के लिए एकदम तैयार हैं। जानिए उन्होंने क्या कहा है।

    Hero Image
    राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी दूसरे बच्चे के लिए हैं तैयार। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) शादी के 11 साल बाद माता-पिता बनने का सुख प्राप्त किया था। 34 साल की उपासना ने 8 महीने पहले एक बेटी को जन्म दिया था। हाल ही में, राम चरण की पत्नी ने दूसरे बच्चे के बारे में बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेशे से एंटरप्रेन्योर उपासना कामिनेनी और राम चरण ने साल 2012 में शादी की थी। कॉलेज फ्रेंड्स से लवर और पति-पत्नी की भूमिका निभाने के बाद 20 जून 2023 को एक बेटी के माता-पिता बने थे। एक हालिया इंटरव्यू में उपासना ने दूसरे बच्चे की प्लानिंग पर बात की है। उन्होंने कहा कि वह सेकेंड बेबी के लिए रेडी हैं, लेकिन सिर्फ एक कंडीशन पर।

    महिलाओं की हेल्थ पर बोलीं राम चरण की पत्नी

    उपासना कामिनेनी ने आईड्रीम को दिए इंटरव्यू में इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं को अपनी हेल्थ पर बहुत ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक खुद की केयर नहीं होगी, कोई दूसरा नहीं करेगा। बकौल उपासना,

    मुझे लगता है कि हमारी हेल्थ बहुत जरूरी है और हमें खुद को पहले रखना चाहिए। अगर हम अपनी परवाह नहीं करेंगे, कोई हमारी परवाह नहीं करेगा। मुझे लगता है कि जब सॉल्यूशन यहां होगा तो महिलाओं को कोई कष्ट नहीं उठाना पड़ेगा। महिलाओं को च्वॉइस बनानी चाहिए कि उन्हें क्या करना है।

    यह भी पढ़ें- Ram Charan ने फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया मकर संक्रांति का त्योहार, डोसा बनाते दिखे एक्टर

    दूसरे बेबी के लिए तैयार उपासना

    राम चरण की लेडी लव उपासना कामिनेनी ने बताया कि लेट बेबी प्लान करने पर उन्हें जरा भी पछतावा नहीं है। वह दूसरे बच्चे के लिए भी तैयार हैं। उपासना ने कहा-

    मैंने जिंदगी में लेट बेबी प्लान करना चुना और मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है। वो मेरा च्वॉइस था। जब भी मेरे डॉक्टर कहेंगे, मैं राउंड टू के लिए भी एकदम तैयार हूं। मेरी हेल्थ मेरी च्वॉइस।

    बता दें कि कुछ दिन पहले उपासना ने कहा था कि उन्हें राम चरण और बेटी क्लिन कारा के बॉन्ड से जलन होती है। दोनों के बीच बहुत प्यार है।

    यह भी पढ़ें- शूटिंग से ब्रेक लेकर पत्नी Upasana और बेटी के साथ 'महालक्ष्मी मंदिर' के दर्शन करने पहुंचे Ram Charan