Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Charan ने फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया मकर संक्रांति का त्योहार, डोसा बनाते दिखे एक्टर

    Updated: Sun, 14 Jan 2024 07:44 PM (IST)

    Ram Charan Celebrated Makar Sankrant i राम चरण ( Ram Charan) इन दिनों परिवार के साथ वक्त गुजार रहे हैं । हाल ही में एक्टर ने अपने परिवार के साथ लोहड़ी और मकर संक्रांति का त्योहार बेंगलुरु वाले घर में मनाया है । इस दौरान राम चरण ( Ram Charan ) अपनी फैमिली के लिए डोसा बनाते हुए नजर आए।

    Hero Image
    राम चरण और उपासना (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ram Charan Celebrated Makar Sankranti: आज देशभर के कई जगहों पर मकर संक्रांति या खिचड़ी (Makar Sankranti) का त्योहार मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रही है।

    इसी बीच सेलेब्स भी अपने परिवार के साथ इस त्योहार को अपने-अपने परिवार के साथ इसे मना रहे हैं। इसी बीच अब साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) की भी सोशल मीडिया पर फोटो सामने आ रही है, जिसमें वह परिवार के साथ होलड़ी और मकर संक्रांति का त्योहार मना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Ram Mandir: राम चरण को मिला राम मंदिर की प्रतिष्ठा का न्योता, गेस्ट लिस्ट में ये साउथ सेलेब्स भी शामिल

    राम चरण का मकर संक्रांति सेलिब्रेशन

    राम चरण (Ram Charan) इंडस्ट्री के सुपरस्टार होने के साथ-साथ एक फैमिली में भी हैं। वह हर त्योहार को अपने पेरेंट्स और पूरे परिवार के साथ मनाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। अब राम चरण अपनी फैमिली के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाते नजर आए, जिसकी एक झलक एक्टर की वाइफ उपासना (Upasana) ने सोशल मीडिया पर साझा की है।

    एक्टर ने बनाया डोसा 

    राम चरण का परिवार लोहड़ी और मकर संक्रांति का त्योहार मनाने बेंगलुरु वाले घर पहुंचा था। इस दौरान राम चरण अपनी फैमिली के लिए डोसा बनाते हुए नजर आए। डोसा बनाते हुए राम चरण का ये वीडियो अब काफी वायरल भी हो रहा है। इसके कैप्शन में उपासना ने लिखा, सास सुरेखा को इन्हें अच्छी ट्रेनिंग देने के लिए धन्यवाद।

    राम चरण को मिला निमंत्रण पत्र

    हाल ही में एक्टर को और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता मिला है। राम चरण भी इस विशेष प्रोग्राम में जरूर शामिल होंगे। 22 जनवरी की तारीख भारतीय इतिहास में एक स्वर्णिम तारीख के रूप में दर्ज होने जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Ram Charan ने पत्नी उपासना के साथ महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे से की मुलाकात, सामने आईं तस्वीरें