Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सुसाइड कर लूंगा, नए साल तक...' Game Changer का ट्रेलर रिलीज नहीं होने पर Ram Charan के फैन ने दी धमकी

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 02:39 PM (IST)

    राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का ट्रेलर रिलीज होने में देरी हो रही है। फिल्म को रिलीज होने में मात्र 13 दिन का समय बचा है और फैंस इसके लिए पलके बिछाए बैठे हुए हैं। अब एक फैन ने RIP लेटर लिखकर मेकर्स को धमकी दे डाली है। उसका कहना था कि अगर ये रिलीज नहीं किया गया तो वो आत्महत्या कर लेगा।

    Hero Image
    राम चरण को फैन ने दी मरने की धमकी (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर गेम चेंजर (Game Changer) काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में राम चरण डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी कार्तिक सुब्बाराज (Karthik Subbaraj) ने लिखी है। वहीं शंकर (Shankar) इसके निर्देशक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    गेम चेंजर में कियारा आडवाणी के अलावा अंजलि और एसजे सूर्या जैसे कई अन्य कलाकार भी नजर आएंगे। संक्रांति के मौके पर फिल्म को 10 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। यह तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी। वहीं इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

    (Photo: Youtube/ Screegrab)

    यह भी पढ़ें: Game Changer देख 'पुष्पा 2' के डायरेक्टर के रोंगटे खड़े हुए, कहा- 'राम चरण को पक्का मिलेगा नेशनल अवॉर्ड'

    अभी तक नहीं आया फिल्म का ट्रेलर?

    इतना सब होने के बाद भी राम चरण के फैंस के बीच फिल्म को लेकर खास नाराजगी है। दरअसल फिल्म रिलीज को मात्र 13 दिन का समय बचा है लेकिन अभी तक इसका ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है। फैंस को लेकर फिल्म देखने की उत्सुकता है कि उनके एक चाहने वाले ने रामचरण को इसके लिए धमकी तक दे डाली।

    ईश्वर नाम के इस शख्स ने तेलुगु में लेटर लिखा है। फैन ने अपनी निराशा व्यक्त की और लिखा कि फिल्म को रिलीज होने में केवल 13 दिन शेष हैं और फिर भी निर्माताओं ने कोई ट्रेलर या अपडेट शेयर नहीं किया है। इसका टीजर नवंबर में आया था लेकिन ट्रेलर अभी तक रिलीज नहीं किया गया है।

    फैन ने मेकर्स को दी धमकी

    ईश्वर ने अपने लेटर में लिखा,“आप फैंस की भावनाओं को समझ नहीं रहे हैं। यदि आप इस महीने के अंत तक कोई टीजर या अपडेट जारी नहीं करते हैं या नए साल के अवसर पर ट्रेलर साझा करने में विफल रहते हैं,तो मुझे आपको यह बताते हुए दुख हो रहा कि मैं कोई कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाऊंगा। हो सकता है मैं अपना जीवन ही समाप्त कर लूं।" इस लेटर के सबसे ऊपर उसने टाइटल लिखा है RIP लेटर।

    वहीं जैसे ही इसे सोशल मीडिया पर डाला गया ये तेजी से वायरल होने लगा। पुष्पा 2: द रूल के निर्देशक सुकुमार ने गेम चेंजर देखकर पहला रिव्यू भी दे दिया है। डलास में फिल्म के एक प्रचार कार्यक्रम में बोलते हुए, निर्देशक ने कहा कि राम चरण का प्रदर्शन इतना बेहतरीन है कि उम्मीद लगा रहा हूं कि उन्हें इसके लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: Game Changer teaser: एक्शन से भरपूर है गेम चेंजर , राम चरण के किरदार के बारे में अंदाजा लगाना होगा मुश्किल