Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Game Changer teaser: एक्शन से भरपूर है गेम चेंजर , राम चरण के किरदार के बारे में अंदाजा लगाना होगा मुश्किल

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 07:10 PM (IST)

    राम चरण की अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर जिसका दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार है का टीजर आ चुका है। फिल्म का गाना पहले ही धूम मचा चुका है। अब इसका धमाकेदार ट्रेलर भी सामने आ गया है। राम चरण Game Changer में आईएएस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में वो बाप और बेटे दोनों का किरदार प्ले करते हुए नजर आएंगे।

    Hero Image
    सामने आया गेम चेंजर का दमदार टीजर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बेहद उत्सुकता के बीच राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म गेम चेंजर का टीजर लॉन्च हो चुका है। इस फिल्म को शंकर ने डायरेक्ट किया है और टीजर लॉन्च इवेंट स्पेशल तौर पर लखनऊ में रखा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेम चेंजर टीजर में राम चरण को एक ऐसे नायक के तौर पर दिखाया गया है जो गुंडों को मारता है और लोगों को सिर्फ एक मुक्का मारकर हवा में उड़ा देता है। इस हाई-ऑक्टेन ड्रामे के बीच कियारा आडवाणी के साथ उनकी रोमांटिक लव स्टोरी की एक छोटी सी झलक दिखाई गई है।

    लखनऊ में लॉन्च किया गया टीजर

    वैसे तो गेम चेंजर का टीजर लखनऊ में लॉन्च किया गया था और राम चरण इसके लिए स्पेशली वहां पहुंचे थे। लेकिन 11 शहरों में फैंस इसे सुदर्शन (हैदराबाद), संगम शरथ (विज़ाग), शिव ज्योति (राजमुंदरी), शैलजा (विजयवाड़ा), वी मेगा (कुरनूल), एस 2 (नेल्लोर), उर्वशी थिएटर (बैंगलोर), त्रिवेणी (अनंतपुर), पीजीआर (तिरुपति), और एसवीसी श्री तिरुमाला (खम्मम) के सिनेमाघरों में देख सकते थे।

    यह भी पढ़ें: Samantha के सपोर्ट में आए Ram Charan, मंत्री कोंडा सुरेखा के विवादित बयान को बताया निराधार

    क्या है गेम चेंजर की कहानी

    गेम चेंजर में राम चरण एक आईएएस अधिकारी का किरदार निभाएंगे जो सुचारू रूप से चुनाव कराने और भ्रष्ट राजनीतिक नेताओं से लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए जाना जाता है। फिल्म की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है। एस यू वेंकटेशन और विवेक ने इसकी कहानी लिखी है। दिल राजू और सिरीश इसके निर्माता हैं। फिल्म का म्यूजिक थमन एस ने दिया है।

    फिल्म में कियारा और रामचरण के अलावा अंजलि, समुथिरकानी, एसजे सूर्या, श्रीकांत, प्रकाश राज और सुनील भी नजर आएंगे। गेम चेंजर सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं और हिंदी में रिलीज होगी।

    दोबारा साथ नजर आएगी ये जोड़ी

    गेम चेंजर के जरिए राम चरण और कियारा आडवाणी दोबारा साथ आए हैं। इससे पहले वो फिल्म विनय विद्या रामा में साथ काम कर चुके हैं जिसे बोयापति श्रीनु ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। वैसे तो ये फिल्म फ्लॉप रही थी, लेकिन उनकी केमिस्ट्री की तारीफ को लोगों ने खूब पसंद किया था। फैंस फिर से उन्हें स्क्रीन पर एक साथ देखने का इंतजार कर रहे थे। फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: इस साल रिलीज नहीं होगी Kiara Advani और राम चरण की Game Changer? मेकर्स ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी