Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Charan ने 'पद्म विभूषण' मिलने से पहले पापा चिरंजीवी का किया मेकअप, Allu Arjun को 'फूफा' पर हुआ गर्व

    Updated: Fri, 10 May 2024 07:57 PM (IST)

    साउथ के मेगास्टार Chiranjeevi को देश के सर्वोच सम्मान में से एक पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) से सम्मानित किया गया है। इस खास मौके पर Ram Charan और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी ने चिरंजीवी को बधाई दी है। यही नहीं राम अपने पिता का मेकअप करते हुए भी दिखाई दिये। अल्लू अर्जुन ने भी फूफा को पद्म विभूषण मिलने की बधाई दी है।

    Hero Image
    राम चरण और अल्लू अर्जुन ने चिरंजीवी को पद्म विभूषण मिलने की दी बधाई। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत के दूसरे सबसे सम्मानित अवॉर्ड पद्म विभूषण से साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) को नवाजा गया है। दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति के द्वारा चिरंजीवी को सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर मेगास्टार की पत्नी सुलेखा, बेटा राम चरण (Ram Charan), बेटी और बहू उपासना कामिनेनी भी शामिल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम चरण ने पिता का किया मेकअप

    पिता चिरंजीवी को पद्म विभूषण मिलने के खास पल को सेलिब्रेट करने के लिए राम चरण समेत उनका पूरा परिवार मौजूद रहा। बहू उपासना ने भी अपने ससुर को चीयर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इंस्टाग्राम स्टोरी पर उपासना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह राम को अपने पिता का मेकअप करते हुए देखा गया। इस क्लिप के साथ उपासना ने लिखा, "फाइनल टचअप।" उपासना मिरर वीडियो बनाती दिख रही हैं।

    उपासना ने ससुर के साथ की मस्ती

    उपासना कामिनेनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने ससुर चिरंजीवी के साथ एक मजेदार सेगमेंट करती नजर आ रही हैं। वीडियो में उन्होंने ससुर जी से पूछा कि उनमें और क्लिन कारा (उपासना और राम चरण की बेटी) में क्या समानता है? इसका जवाब देते हुए चिरंजीवी ने कहा कि क्लिन कारा उनकी एक्स्टेंशन हैं, बस। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Ram Charan (@ram_konidela)

    फिर उपासना ने बताया कि उनमें और क्लिन कारा में यह अंतर है कि दोनों के ही दादा को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है। ये सुन मेगास्टार के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। बता दें कि उपासना के दादा और अपोलो हॉस्पिटल के फाउंडर प्रताप सी रेड्डी को साल 2010 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

    यह भी पढ़ें- Upasana ने ससुर Chiranjeevi को पद्म विभूषण मिलने पर होस्ट की शानदार पार्टी, इन सेलिब्रिटीज ने की शिरकत

    अल्लू अर्जुन ने फूफा के लिए किया पोस्ट

    'पुष्पा 2' स्टार अल्लू अर्जुन भी फूफा चिरंजीवी को पद्म विभूषण मिलने पर खुशी जताई है। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में फूफा को बधाई देते हुए लिखा, "प्रतिष्ठित सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित होने पर चिरंजीवी गरुण को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई। यह हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है। हमें गौरवान्वित करने के लिए धन्यवाद।" 

    यह भी पढ़ें- Ram Charan के कुनबे में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार, Allu Arjun से है खास नाता, जानिए परिवार का इतिहास

    comedy show banner