Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अपने धर्म का पालन, दूसरे धर्म का सम्मान...' Ram Charan के सपोर्ट में आईं उपासना, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

    राम चरण की फिल्म गेम चेंजर का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे हैं। फिल्म के गाने पहले ही धूम मचा रहे हैं वहीं अब इसके ट्रेलर ने लोगों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। राम चरण Game Changer में आईएएस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। बीते दिनों एक्टर एक दरगाह में प्रार्थना करने गए थे जिसके बाद से उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 20 Nov 2024 01:24 PM (IST)
    Hero Image
    राम चरण के सपोर्ट में आईं पत्नी उपासना (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। राम चरण इन दिनों अपनी फिल्म गेम चेंजर के प्रमोशन में व्यस्त हैं। बीतें दिनों लखनऊ से फिल्म का टीजर भी लॉन्च किया गया था। एक्टर इस साल अयप्पा दीक्षा का पालन कर रहे हैं। इस दौरान वो एक दरगाह पर भी गए जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम चरण के सपोर्ट में आईं पत्नी उपासना

    रामचरण ने अयप्पा स्वामी दीक्षा में होने के बावजूद दरगाह पर जाकर चादर और फूल चढ़ाए। अब उनकी पत्नी उपासन कामिनेनी उनके सपोर्ट में उतर आई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टर की फोटो शेयर की है और आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है। उपासना ने रामचरण की एक फोटो शेयर की और कहा कि अपने धर्म का पालन करते हुए उन्होंने दूसरे धर्म का भी सम्मान किया।

    यह भी पढ़ें: Game Changer teaser: एक्शन से भरपूर है गेम चेंजर , राम चरण के किरदार के बारे में अंदाजा लगाना होगा मुश्किल

    एक्स पर फोटो शेयर कर दिया जवाब

    उपासना ने जो फोटो शेयर की है उसमें राम चरण काले रंग के कपड़ों में सिर झुकाए और सीने पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने गले में माला पहनी हुई है। सिंगर मोहित चौहान सहित कई लोग उनके आसपास खड़े हुए हैं।

    उपासना ने एक्स पर लिखा, "आस्था एकजुट करती है, कभी विभाजित नहीं करती। भारतीयों के रूप में, हम ईश्वर के सभी रास्तों का सम्मान करते हैं। हमारी ताकत एकता में निहित है। #OneNationOneSpirit #jaihind। राम चरण अपने धर्म का पालन करते हुए अन्य धर्मों का सम्मान करते हैं।"

    फिल्म गेम चेंजर में आएंगे नजर

    राम चरण को आखिरी बार आरआरआर और आचार्य में देखा गया था। दोनों ही फिल्में साल 2022 में रिलीज हुई थीं। राम चरण ने सलमान खान की 2023 की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के गाने येंतम्मा में भी कैमियो किया था। उन्होंने हाल ही में शंकर की पहली तेलुगु फिल्म गेम चेंजर की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बुची बाबू सना के साथ रामचरण की एक पैन इंडिया फिल्म RC16 रिलीज होगी जिसमें उनके साथ जान्हवी कपूर नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें: इस साल रिलीज नहीं होगी Kiara Advani और राम चरण की Game Changer? मेकर्स ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी