Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पटाखे की जगह 500 का नोट जलाने को कहा...' पुराने वीडियो के चक्कर में फैंस के निशाने पर आईं Rakul Preet Singh

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 03:16 PM (IST)

    रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) इन दिनों अपकमिंग फिल्म दे दे प्यार दे की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में वो अजय देवगन के साथ नजर आएंगी। हालांकि अभिनेत्री इन दिनों एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं जहां उन्होंने बताया था कि वो पटाखे क्यों नहीं फोड़ती हैं। लोग रकुल को इसके लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

    Hero Image
    रकुल प्रीत सिंह का इंटरव्यू हुआ वायरल

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत हेल्थ को लेकर बहुत ही सतर्क रहती हैं। वह अक्सर लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए भी मोटिवेट करती रहती हैं। इसके अलावा वो पर्यावरण को बचाने के लिए भी लोगों को जागरूक करती रहती हैं। लेकिन अब अपने एक पुराने इंटरव्यू की वजह से अभिनेत्री विवादों में घिरती नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हो रहा रकुलप्रीत का पुराना इंटरव्यू

    इस इंटरव्यू में रकुल बताती हैं कि वो दीवाली पर पटाखे क्यों नहीं जलाती हैं। दरअसल रकुल को जो इंटरव्यू वायरल हो रहा है उसमें वो कहती हैं "यह एक यादगार दिवाली थी। मेरे पिता ने मुझे 500 रुपये का नोट दिया और मुझे इसे जलाने के लिए कहा। मैं चौंक गई और उनसे पूछा कि वह मुझसे ऐसा करने के लिए क्यों कह रहे हैं। तब उन्होंने मुझे समझाया कि तुम भी तो यही कर रही हो। पटाखे खरीदकर उन्हें जलाना यही हुआ ना। इससे अच्छा है कि तुम इन पैसों से कुछ चॉकलेट्स खरीदों और जरूरतमंदों को दो।" रकुलप्रीत बताती हैं कि इसके बाद से उन्होंने कभी पटाखे नहीं जलाए।

    यह भी पढ़ें: बिना बताए Prabhas की फिल्म से आउट की गई थीं Rakul Preet Singh, इस हीरोइन ने रातोंरात काटा था पत्ता

    फैंस ने की एक्ट्रेस की आलोचना

    रकुल का ये वीडियो रेडिट पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा- 'एक बार मेरे पापा ने मेरी आंखों के सामने 200 रुपये का नोट जला दिया था। तभी से मैंने रकुलप्रीत की फिल्मों के टिकट लेना छोड़ दिया।'

    दूसरे ने लिखा, "आप महंगे कपड़े पहनकर जरूरतमंदों को क्यों दान करते हैं।" तीसरे ने कहा, "तो आप चिकन खाते समय नोट भी खाते हैं?" वहीं एक अन्य ने लिखा," भगवान का शुक्र है कि मेरे माता-पिता ऐसे नहीं थे। उन्होंने मुझे बचपन का लुत्फ उठाने दिया और मुझे अच्छे-बुरे...सही-गलत का फर्क भी सिखाया।

    रकुल प्रीत की आने वाली फिल्में

    रकुलप्रीत सिंह को यारियां में अपने रोल के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्हें हाल ही में कमल हासन के साथ इंडियन 2 में भी देखा गया था। रकुल आने वाले समय में अजय देवगन के साथ दे दे प्यार दे में नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें: Rakul Preet Singh के साथ जिम में हुआ हादसा, डेडलिफ्ट करते समय पीठ में लगी चोट