Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raktanchal से लेकर 'रंगबाज' तक, यूपी के बाहुबली माफियाओं पर बेस्ड हैं ये वेब सीरीज और फिल्में

    Updated: Fri, 29 Mar 2024 11:51 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता बने मुख्तार अंसारी के निधन की खबरें इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। यूपी में ऐसे कई माफिया और बाहुबली नेता रहे हैं जिनके जीवन की घटनाओं को बहुत सी फिल्मों और सीरीज में शामिल किया है। इन मूवी और वेब शो को लोगों ने भी काफी पसंद किया है। कुछ सीरीज के दो-तीन पार्ट्स भी आए हैं।

    Hero Image
    माफिया और बाहुबली नेताओं के जीवन पर बनी फिल्में और सीरीज (Photo Credit: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के माफिया से बाहुबली नेता बने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari Death) के निधन की खबरें इस वक्त सुर्खियों में हैं। ऐसे कई किरदार हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज का भी हिस्सा बनते रहे हैं। खासतौर पर उत्तर प्रदेश के माफिया और बाहुबली नेताओं ने कई कहानियों को प्रेरित किया है। ऐसे लोगों के जीवन की घटनाओं को कई फिल्मों और सीरीज में शामिल किया है। चलिए जानते हैं उन फिल्मों और सीरीज के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंगबाज

    रंगबाज वेब सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस सीरीज के अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं। यह गोरखपुर के माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला की कहानी पर आधारित थी। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देखा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: April OTT Movies: 'फर्रे' से 'आर्टिकल 370' तक, अप्रैल में ओटीटी पर आ रहीं ये 13 धमाल फिल्में

    रक्तांचल

    'रक्तांचल' ऐसा कहा जाता है कि यह वेब सीरीज अंसारी के ही जीवन से प्रेरित है। इसमें उसके अपराध और राजनीति में शामिल होने की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज में निकितिन धीर, माही गिल, आशीष विद्यार्थी और करण पटेल समेत कई स्टार दिखाई दिए हैं। इसे एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है।

    सहर

    'सहर' मूवी की स्टोरी भी माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में देखने को मिलता है कि कैसे एक छोटा-मोटा क्रिमिनल बाहुबली बन जाता है। इसके बाद आईपीएस अरुण कुमार ने उन जैसे माफियाओं पर नकेल कसने का काम किया था। यह फिल्म जी5 पर देख सकते हैं।

    पाताल लोक

    'पाताल लोक' एक क्राइम थ्रिलर स्टोरी है, जो यूपी के माफियाओं पर आधारित है। इसमें आपको जुर्म से जुड़ी चीजें देखने को मिलेगी। यह सीरीज भी अमेजन प्राइम पर देखी जा सकती है।

    बुलेट राजा

    फिल्म 'बुलेट राजा' की कहानी भी उत्तर प्रदेश के एक माफिया पर आधारित है। इस मूवी में सैफ अली खान ने बुलेट राजा का रोल निभाया है। इसे एप्पल टीवी पर देखा जा सकता है।

    भौकाल

    'भौकाल' वेब सीरीज के अभी तक दो सीजन आ गए हैं और दोनों ही सुपरहिट रहे हैं। ऐसा बताया जाता है कि यह सीरीज यूपी के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे नवनीत सिकेरा पर आधारित है। इसमें देखने को मिलता है कि कैसे वह वहां के माफिया और बाहुबली नेताओं से लोहा लेते हुए नजर आते हैं।

    यह भी पढ़ें: Madame Web OTT Release: प्राइम वीडियो पर पहुंची डकोटा जॉनसन की फिल्म मैडम वेब, देखने के लिए ढीली करनी होगी जेब