Kajol ने बहन Tanisha Chaterjee के साथ मनाया रक्षाबंधन, कहा- ‘सिर्फ मर्दों का ही काम नहीं...
Kajol ने हाल ही में बहन Tanisha के साथ पर्यावरण को ध्यान में रख वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया थाl
नई दिल्ली, जेएनएनl अजय देवगन की पत्नी और फिल्म अभिनेत्री काजोल ने भी रक्षाबंधन मनाया हैl उन्होंने इस पावन अवसर पर सभी को बधाई भी दी हैl
साथ ही उन्होंने एक अनोखे अंदाज में अपनी बहन तनीषा को रक्षाबंधन विश किया हैl
View this post on Instagram
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘कौन कहता है की रक्षा करना सिर्फ मर्दों का ही काम हैl और यह एकतरफा ही हो सकता हैl मैं इस रक्षाबंधन पर बहन के तौर पर अपनी बहन तनीषा के प्रति सुरक्षा का प्रण लेती हूंl सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएंl’
View this post on Instagram
What's that one line from your favourite book that has always kept you going?
इसके बाद काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं तुमसे यही अपेक्षा करती हूं बहनl लव यूl’ इसके पहले सोशल मीडिया पर सारा अली खान, कुणाल खेमू जैसे कई कलाकारों ने भी लोगों को रक्षाबंधन की बधाई दी हैl
वहीं रक्षाबंधन पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा की फोटो शेयर कर रक्षाबंधन मनाया हैl काजोल फिल्म अभिनेता अजय देवगन की पत्नी हैं और बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैl इसके अलावा वह कई सारे सामाजिक कार्यों में भी नजर आ जाती हैंl
View this post on Instagram
What's that one line from your favourite book that has always kept you going?
हाल ही में काजोल ने पर्यावरण को ध्यान में रख वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया थाl इसका एक वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर बताया था कि प्लांटेशन कितना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें: Independence Day पर SRK, Akshay Kumar और John Abraham की फिल्मों ने किया है कमाल
इस वीडियो के साथ काजोल ने लिखा था, ‘मात्र 21.54 फीसदी पेड़ों के साथ यह सम्भव नहीं कि 1.37 बिलियन लोग स्वस्थ वातावरण शेयर कर सकें। एक इंसान जीवन भर में सात पेड़ों द्वारा छोड़ी गयी ऑक्सीजन के बराबर सांस ले लेता है। इसलिए मैं सभी से इस अनुरोध करती हूं कि इसमें मदद करें।‘
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।