Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day पर SRK, Akshay Kumar और John Abraham की फिल्मों ने किया है कमाल

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 16 Aug 2019 11:40 AM (IST)

    चक दे इंडिया एक था टाइगर सिंघम रिटर्न सत्यमेव जयते और अब बटला हाउस जैसी कई फिल्में 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो चुकी हैl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Independence Day पर SRK, Akshay Kumar और John Abraham की फिल्मों ने किया है कमाल

    नई दिल्ली, जेएनएनl 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बॉलीवुड की कई सुपरहिट फ़िल्में रिलीज हुई हैl इसमें अक्षय कुमार इन दिनों सबसे आगे हैl पिछले कुछ वर्षों से उनकी फ़िल्में लगातार स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होती रही हैंl इनमें अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड, रुस्तम और अब आ रही फिल्म मिशन मंगल शामिल हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा शाहरुख खान के फिल्म चक दे इंडिया, सलमान खान के फिल्म एक था टाइगर, अजय देवगन की फिल्म सिंघम रिटर्न, जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते और अब बटला हाउस जैसी कई फिल्में 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो चुकी हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Encounter ka matlab hai Surgical Strike, matlab keeping India Safe... Fark sirf itna hai ki humare borders shahar ke andar hote hai... @mrunalofficial2016 #RaviKishan @nikkhiladvani @writish1 @tseriesfilms @its_bhushankumar @divyakhoslakumar #KrishanKumar @emmayentertainment @onlyemmay @madhubhojwani @minnakshidas @sanyukthac @johnabrahament @bakemycakefilms @sandeep_leyzell @shobhnayadav @panorama_studios #APMP @anandpandit @anandpanditmotionpicture

    A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

    स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शाहरुख खान, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और रणबीर कपूर की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार किया हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    We have all grown up playing Tota Udd Chidiya Udd. This simple game made us look towards the sky. Here’s our version of #TotaUdd to celebrate 50 years of ISRO. Link in bio @isro.in @balanvidya @taapsee @aslisona @nithyamenen @sharmanjoshi @iamkirtikulhari @shaktijagan @foxstarhindi #CapeOfGoodFilms #HopeProductions @ZeeMusicCompany

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

    अब 15 अगस्त स्वतंत्रता दिन के अवसर पर मिशन मंगल और बटला हाउस की बॉक्स ऑफिस पर जोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली हैl अक्षय कुमार का वैसे 15 अगस्त पर काफी जोर रहता है और वह पिछले कई वर्षों से इस दिन पर अपनी कोई ना कोई फिल्म लेकर आते रहे हैंl खास बात यह है कि इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर व्यापार भी अच्छा किया हैl अब जॉन अब्राहम भी उनके नक्शे कदम पर चलते नजर आ रहे हैंl

    यह भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana की फिल्म Dream Girl का पहला गाना राधे-राधे रिलीज

    अब देखना यह है कि इन दोनों की फिल्मों में कौन बाजी मारता हैंl दोनों की फिल्मों में देशभक्ति का जज्बा कूट-कूटकर भरा होता हैंl इस पिछली बाद भी दोनों की फिल्मों ने अच्छा व्यापार बॉक्स ऑफिस पर किया थाl तब अक्षय की फिल्म गोल्ड और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते आई थीl