Rakhi Sawant Wedding: मेरा पति अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump की कंपनी में करता है काम
Rakhi Sawant ने अपने पति के बारे में बताते हुए एक नया बयान जारी किया हैl जिसके अनुसार उनका पति USA President Donald Trump के लिए काम करते हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हाल ही में एनआरआई बिजनेसमैन रितेश से शादी करने की बात स्वीकारी हैl हालांकि उन्होंने पहले इस बात से नकार दिया था लेकिन बाद में उन्होंने इस बात पर मुहर लगा दी कि अब वह शादीशुदा हैl
उन्होंने कहा कि उन्होंने 28 जुलाई को जेडब्ल्यू मैरियट में एक रूम में शादी कर ली है लेकिन वह इस बात से डर गई थी कि उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिलेगाl इसलिए उन्होंने झूठ कहा थाl
View this post on Instagram
अब राखी सावंत ने अपने पति के बारे में बताते हुए एक नया बयान जारी किया हैl जिसके अनुसार उनका पति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए काम करते हैंl राखी सावंत ने यह भी कहा कि अभी वह लंदन शिफ्ट नहीं होंगीl वह भारत में काम करना जारी रखेंगीl साथ ही उन्होंने यह कहा कि उन्होंने बिना देखे रितेश से शादी की हैl वह उन्हें व्हाट्सएप चैट के जरिए मिला था और उन्होंने सोशल मीडिया पर ही उन्हें प्रपोज किया और उन्होंने शादी करने का मन बना लियाl
View this post on Instagram
राखी सावंत ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने पति के माता-पिता को भी नहीं देखा है और उनका पति उनके लिए परमेश्वर समान हैl
यह भी पढ़ें: Hum Aapke Hain Koun ने पूरे किए 25 वर्ष, Madhuri Dixit ने Salman Khan को दिया #GulelChallenge
गौरतलब है कि राखी सावंत शादी को लेकर ऐसे बयान देते रहती हैंl इसके पहले भी उनकी शादी को लेकर चर्चाएं शुरू थी लेकिन वह बातें भी अफवाह निकली थीl अब देखना यह है कि राखी सावंत ने वाकई शादी कर ली है या यह उनका कोई नया ड्रामा हैंl इस बात का पता कुछ ही दिनों में चल जाएगाl
फोटो क्रेडिट - Rakhi Sawant Instagram
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।