Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hum Aapke Hain Koun ने पूरे किए 25 वर्ष, Madhuri Dixit ने Salman Khan को दिया #GulelChallenge

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 05 Aug 2019 08:02 PM (IST)

    Madhuri Dixit ने Salman Khan को फिल्म Hum Aapke Hain Koun का गुलेल सीन चैलेंज किया हैंl

    Hum Aapke Hain Koun ने पूरे किए 25 वर्ष, Madhuri Dixit ने Salman Khan को दिया #GulelChallenge

    नई दिल्ली, जेएनएनl हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun) ने रिलीज होकर आज 25 वर्ष पूरे कर लिए हैंl इसके चलते फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए गुलेल चैलेंज दिया हैl इसके साथ ही उन्होंने इसे अपने को स्टार्स को भी टैग किया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माधुरी दीक्षित ने इस मौके पर हम आपके हैं कौन फिल्म का गुलेल सीन अपनी दोस्त पर आजमाया हैl गौरतलब है कि यह सीन सलमान खान (Salman Khan) और उनके बीच फिल्म के ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ गाने पर फिल्माया गया थाl जोकि बहुत लोकप्रिय सीन था और इसे इस फिल्म के पोस्टर में भी लाया गया थाl

    अब उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जब वह इस सीन को शूट कर रहे थे तब उन्होंने बहुत मस्ती की थीl हम आपके हैं कौन ने 25 वर्ष पूरे कर लिए हैंl माधुरी दीक्षित ने लोगों से गुलेल लेकर इस सीन को अपने दोस्तों पर ट्राई करने का चैलेंज भी दिया हैं और ऐसा करने के बाद उस वीडियो को उन्हें टैग करने के लिए भी कहा हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Work in progress...

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

    माधुरी ने इसे सलमान खान, रेणुका शहाणे, अनिल कपूर, वरुण धवन और सोनाक्षी सिन्हा को ऐसा करने की चुनौती भी दी हैंl अब देखना है हम आपके हैं कौन का यह सीन कौन शूट कर वीडियो शेयर करता हैंl इस फिल्म की 9 अगस्त को लिबर्टी सिनेमा में सलमान खान और माधुरी दीक्षित की उपस्थिति में पूरे कास्ट एंड क्रू के लिए एक बार फिर से स्क्रीनिंग रखी गई हैl

    यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha ने Valmiki Samaj से जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने पर मांगी माफी

    फिल्म हम आपके हैं कौन अपने दौर की लोकप्रिय फिल्मों में से एक थीl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थीl इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया थाl वहीं इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ देखा जा रहा थाl

    फोटो क्रेडिट - एप्पल टीवी ऐप 

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप