Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर संग डांस करती नजर आईं राखी सावंत, देखे वीडियो

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 23 Nov 2022 07:02 PM (IST)

    Rakhi Sawant Iulia Vantur Dance सोशल मीडिया पर इन दिनों राखी सावंत और सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों परदेसिया ये सच है पिया पर डांस करती नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    Rakhi Sawant, Rakhi Sawant Dance, Yulia Vantur

     नई दिल्ली, जेएनएन। Rakhi Sawant Iulia Vantur Dance: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों दुबई में हैं। हाल ही में बॉयफ्रेंड आदिल संग फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट में हिस्सा बनीं थी। सोशल मीडिया पर कई तस्वीर और वीडियो भी वायरल हुई थी। इसी बीच उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमे वह सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर संग डांस करती नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूलिया वंतूर संग राखी सावंत का डांस

    इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस वीडियो में राखी अपने आइटम सॉन्ग 'परदेसिया ये सच है पिया' पर यूलिया वंतूर संग झूमती नजर आ रही हैं। इस दौरान राखी रेड कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं, तो वहीं यूलिया ब्राउन कलर के शिमरी वन पीस ड्रेस में कहर ढा रही है। इन दिनों सेलेब्स का डांस देख कहा खड़ी भीड़  काफी एन्जॉय करती नजर आई। इस वीडियो पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक  ने लिखा- राखी ने तो आग लगा दी। एक ने लिखा- दोनों हॉट लग रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


    यह भी पढ़ें- Kantara Ott Release Date: फाइनली इंतजार हुआ खत्म, मेकर्स ने बता दी डेट कब ओटीटी पर रिलीज होगी 'कांतारा'

    सलमान संग जुड़ा है यूलिया वंतूर का नाम 

    सलमान खान की दोस्त और कथित गर्लफ्रेंड कही जाने वाली एक्ट्रेस यूलिया वंतूर काफी समय से मीडिया से दूर है। बॉलीवुड गलियारों में यूलिया और सलमान खान के अफेयर की खबरें काफी समय से है। कहते हैं सलमान खान को यूलिया पहली ही नजर में भा गई थीं। यूलिया अक्सर सलमान खान के घर आती जाती रहती हैं। सलमान खान के परिवार से भी उनके बहुत अच्छे रिलेशन हैं। बता दें साल 2014 में आई सलमान खान की बहन अलवीरा और उनके पति अतुल अग्निहोत्री की फिल्म ओ तेरी में यूलिया ने आइटम नंबर किया था। वहीं सलमान की राधे: योर मोस्ट वानटेड भाई में 'सीटी मार' गाना भी गाया था।  यूलिया अपने सिंगल एल्बम में भी नजर आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यूलिया को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान ने ही आने को कहा था।

    यह भी पढ़ें- Vikram Gokhale Hospitalised: दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले की हालत गंभीर, पुणे के अस्पताल में भर्ती

    comedy show banner
    comedy show banner