Rakhi Sawant Video: राखी सावंत ने की शर्लिन चोपड़ा की तारीफ, बोली- थैंक्यू मुझे जगाने के लिए
हाल ही में राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने पति आदिल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसी बीच अब राखी का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमे अदाकारा शर्लिन चोपड़ा का धन्यवाद करती नजर आ रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Rakhi Sawant Video: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) की निजी जिंदगी में पिछले काफी दिनों से उथल-पुथल चल रही है। एक तरह जहां राखी ने 15 दिन पहले अपनी मां को खोया तो वहीं, अब उनकी शादी खतरे में है। हाल ही में उन्होंने पति आदिल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।
पुलिस ने आदिल पर 406 और 420 की धाराएं लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया था। बुधवार शाम आदिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसी बीच अब राखी का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमे अदाकारा शर्लिन चोपड़ा का धन्यवाद करती नजर आ रही है।
राखी सावंत को मिला शर्लिन चोपड़ा का साथ
इस वीडियो में राखी ने बताया कि पति आदिल खान दुर्रानी के साथ चल रही लड़ाई के बीच उन्हें शर्लिन चोपड़ा से समर्थन मिला है। इस वीडियो में राखी कह बता रही है 'शर्लिन चोपड़ा को मैं धन्यवाद कहना चाहूंगी, उसने मेरा बहुत साथ दिया। मैंने पुराने गिले-शिकवे भुला दिए। वह बहुत अच्छी लड़की है। उसके चार शब्द मेरे जीने के लिए काफी है। उसने मुझे दिलासा दिया। तू क्या आदिल-आदिल करती है, तुझे फिर से जीना है, फिर से परदेसिया गर्ल बनना है। तुझे मेरे जैसा स्लिम-ट्रिम होना है। काम कर। थैंक्यू शर्लिन, मुझे जगाने के लिए।'
ॉ
'कहानी का नया मोड़, दुश्मन बनी दोस्त- यूजर्स बोले
राखी सावंत के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- 'कहानी का नया मोड़, दुश्मन बनी दोस्त। दूसरे ने लिखा, आज का एपिसोड दुश्मनों की तारीफ करना है। तीसरे ने लिखा- ये पागल हो चुकी है पहले से भी ज्यादा।
आदिल को लेकर शर्लिन ने कही यह बात
राखी से पहले शर्लिन का एक वीडियो सामने आया था जिसमे उन्होंने कहा था कि, 'मैं क्या बोलूं इन दोनों के बारे में लेकिन इतना कह सकती हूं आदिल के साथ कुछ समय बिता कर पुलिस स्टेशन में कि वो बंदा सुलझा हुआ है। पता नहीं कैसे वो इस पूरे झमेले में फंस गया। जितनी देर मैंने उससे बात की ऐसा लगा कि वो सुलझा हुआ बंदा है।' शर्लिन ने कहा, 'मैंने उसको उसके मुंह पर बोला तुम तो सुलझे हुए लगते हो। कहां आ गए तुम। कैसे फंस गए इस चक्कर में? सुर्खियों में आने के लिए ये जरूरी नहीं है कि ये लोग खिटपिट करें, आपस में अपने रिश्ते का मजाक बनाएं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।