Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakhi Sawant Photos: आदिल संग निकाह के बाद हिजाब और बुर्का में नजर आईं राखी सावंत, वायरल हुई तस्वीरें

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 18 Jan 2023 10:00 PM (IST)

    Rakhi Sawant Photos राखी सावंत (Rakhi Sawant) आदिल खान संग निकाह कर काफी सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर लगातार इस कपल की पर्सनल लाइफ को लेकर नए-नए अपडेट सामने आते हैं। इसी बीच अब राखी का नया लुक सामने आया है।

    Hero Image
    Rakhi Sawant, Rakhi Look Hijab and Burqa, Adil Khan, Rakhi And Adil Wedding

     नई दिल्ली, जेएनएन। Rakhi Sawant Photos: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों आदिल खान संग अपने निकाह को लेकर लगातार सुर्खियों में है। इस कपल ने करीब 6 महीने पहले गुपचुप निकाह किया था, जिसका खुलासा हाल ही में राखी सावंत ने किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम पर निकाह की कई तस्वीरें भी शेयर की थी। इस बीच राखी सावंत का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। आदिल संग निकाह कबूल कर राखी हिजाब और बुर्का पहने नजर आई।

    बुर्का और हिजाब में दिखीं राखी सावंत

    बुधवार शाम राखी बुर्का और हिजाब पहने हुए अपनी मां के पास अस्पताल में मिलने पहुंची। इस दौरान उनके साथ उनके पति आदिल खान भी नजर आए। उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। राखी सावंत को इस लुक में देख सोशल मीडिया पर फैंस हैरान हो रहे है। यूजर्स का कहना है कि क्या सच में राखी ने अपना धर्म बदल लिया है।

    निकाह के दौरान राखी से फातिमा बनी थी अदाकारा

    आपको बता दें, राखी ने अपनी शादी की तस्वीरों के साथ-साथ मैरिज सर्टिफिकेट की तस्वीरें भी शेयर की थी, जिसमें उनके नाम के नीचे फातिमा लिखा हुआ था। इस बारे में जब राखी सावंत के भाई राकेश से बात की गई, तो उन्होंने धर्म बदलने की जानकारी नहीं होने का हवाला दिया। राकेश ने बताया कि उन्हें राखी के धर्म बदलने के बारे में कुछ पता नहीं है।

    राखी सावंत का हुआ मिसकैरेज !

    आदिल संग निकाह के बाद राखी ने अपने प्रेग्नेंट होने का राज दुनिया के सामने खोलते हुए ये बताया कि उनका मिसकैरिज हो गया था। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर राखी सावंत की एक तस्वीर शेयर कर लिखा था 'मिसकैरेज'। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'राखी सावंत हमेशा हमें हंसाती हैं और हम उन्हें हमेशा हल्के में लेते हैं।


    यह भी पढ़ें- Rajinikanth की बेटी ऐश्वर्या ने पिता के पैर छूकर मनाया पोंगल, फैंस को आई धनुष की याद

    यह भी पढ़ें- ओटीटी पर स्ट्रीम होगी अब हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की शादी, जानें पूरे डिटेल