Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओटीटी पर स्ट्रीम होगी अब हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की शादी, जानें पूरे डिटेल

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 18 Jan 2023 08:09 PM (IST)

    हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) साल 2022 के आखिर में ब्वॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया (Sohail Kathuria) संग शादी रचाई थी। अब इस एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उनकी शादी डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है। यह एक शो होगा जिसमे सभी छोटी से छोटी चीजों को दिखाया जाएगा।

    Hero Image
    hansika motwani, sohael khaturiya, disney plus hotstar, hansika sohael love shaadi drama, hansikai wedding Show

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Hansika Motwani Wedding: साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने बीते साल 4 दिसंबर को जयपुर के मुंडोता फोर्ट में ब्वॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया (Sohail Kathuria) संग शादी रचाई थी। इस कपल ने बेहद शाही अंदाज में अपनी शादी की थी। सोशल मीडिया पर वेडिंग से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी काफी वायरल हुए थे। वहीं अब शादी के करीब डेढ़ महीने बाद एक्ट्रेस ने अपनी ग्रैंड वेडिंग को लेकर एक सरप्राइज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिज्नी+ हॉटस्टार पर दिखाई जाएगी हंसिका की शादी

    एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि उनकी शादी डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney + Hotstar) पर एक रियलिटी शो के जरिए दिखाई जाएगी। हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमे वह कहती है "हाय, मैं हंसिका मोटवानी और मेरे जीवन में कुछ बहुत खास हुआ, मैंने शादी कर ली। इससे आगे एक्ट्रेस अपने शो का नाम बताती हैं तो पीछे से एक आवाज आती ड्रामा, फिर हंसिका कहती हैं कि 'सब बता देंगे, मुझे तो डर लग रहा है। इसके बाद वो कट-कट करती हैं। आखिर में एक्ट्रेस अपने शो के नाम का खुलासा करती है जिसका नमा है 'हंसिका का लव शादी ड्रामा'। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

    इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'वो शादी ही क्या जिसमें ड्रामा न हो। बता दें, 'हंसिका का लव शादी ड्रामा' में वह सब कुछ दिखाया जाएगा जो उस समय से हुआ था। वेडिंग प्लानर्स से लेकर वेडिंग आउटफिट डिजाइनर समेत हर छोटी से छोटी रस्म को इस शो में दिखाया जाएगा। इस खबर के बाद फैंस काफी एक्साइटेड है।

    शादी में हुई हर घटना का होगा जिक्र

    बता दें हंसिका मोटवानी ने सिंधी रीति-रिवाजों से पिछले साल दिसंबर में शादी की थी। उनकी भव्य शादी में प्री-वेडिंग फंक्शन शामिल थे, जिसमें उनके परिवार और करीबी दोस्तों ने ही शिरकत की थी। हंसिका के साथ डिज़्नी+ हॉटस्टार ने हॉटस्टार स्पेशल शो का पहला लुक जारी कर दिया है, जिसकी रिलीज की तारीख बहुत जल्द बताई जाएगी।

    इन फिल्मों में नजर आएंगी एक्ट्रेस

     शादी के बाद एक्ट्रेस की मम्मी ने बताया था कि शादी के तुरंत बाद हंसिका फिल्मों और वेब शोज में बिजी होने वाली हैं। इन दिनों हंसिका के पास फिलहाल सात फिल्में और दो वेब शो हैं। बता दें एक्ट्रेस ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है।

    यह भी पढ़ें- Tushar Kalia Wedding: तुषार और त्रिवेणी ने शादी के बाद खेली 'अंगूठी ढूंढने वाली रस्म', जानें किसकी हुई जीत

    यह भी पढ़ें-  Shubman Gill डबल सेंचुरी लगाने के बाद बाउंड्री पर फील्डिंग करते आए नजर, फैंस ने लगाए 'सारा-सारा' के नारे