Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakhi Sawant: गंगूबाई के पोज में हाथ जोड़े थाने से बाहर निकलीं राखी सावंत, पति आदिल के साथ टेंशन में आईं नजर

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 09:44 PM (IST)

    Rakhi Sawant राखी सावंत कई घंटे की पूछताछ के बाद आखिरकार अंबोली पुलिस स्टेशन से बाहर आ गईं। पति आदिल ने उन्हें पैपराजी से बचाने की पूरी कोशिश की। हिजाब पहने राखी गंगूबाई के अंदाज में हाथ जोड़ती दिखाई दीं।

    Hero Image
    Rakhi Sawant came out of the police station with folded hands in the pose of Gangubai

    नई दिल्ली, जेएनएन। राखी सावंत कुछ देर पहले ही अंबोली पुलिस स्टेशन से लंबी पूछताछ के बाद बाहर निकली हैं। हिजाब पहने अपने पति आदिल के साथ पुलिस स्टेशन से निकली हुई राखी शांत नजर आई उन्होंने मीडिया के कैमरों के सामने गंगूबाई स्टाइल में बस सिर के ऊपर से हाथ जोड़ लिए। यहां तक ​​कि उनके पति आदिल खान भी उनकी हरकतों पर मुस्कुराए बिना नहीं रह सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस स्टेशन से बाहर आईं राखी सावंत

    राखी ब्राउन कलर के कुर्ते और काले हिजाब में दिखीं, स्टेशन से निकलते समय थोड़े टेंशन में नजर आ रही थीं। आदिल ने पैपराजी से उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की। राखी सावंत की अग्रिम जमानत अर्जी बुधवार को मुंबई की एक सत्र अदालत ने खारिज कर दी, जिसके बाद उन्हें गुरुवार को उन्होंने पुलिस ने बुला लिया।

    पुलिस को सौंपा मोबाइल फोन

    ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने उन्हें बताया कि, 'अंबोली पुलिस ने राखी सावंत को घर जाने की अनुमति दे दी। पुलिस का कहना है कि राखी ने पूछताछ में सहयोग किया और अपना मोबाइल फोन भी हमें जांच के लिए सौंप दिया है, इसलिए उन्हें और ज्यादा रखने का कोई ठोस कारण नहीं है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    एक्ट्रेस ने दर्ज कराई थी शिकायत

    एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस ने एक दूसरी एक्ट्रेस की शिकायत के आधार पर राखी सावंत को पूछताछ के लिए बुलाया था। पीड़ित एक्ट्रेस ने अपने वीडियो लिंक और तस्वीरें कथित रूप से सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के लिए राखी सावंत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। एक्ट्रेस की शिकायत के बाद पुलिस ने राखी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354A और 509 के तहत एफआईआर दर्ज की थी।

    कैंसर पीड़ित मां का चल रहा है इलाज

    बता दें कि राखी सावंत के लिए आजकल मुसीबत कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि उनकी मां कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं और उन्होंने मां के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार भी लगाई थी। बाद में पता चला कि मुकेश अंबानी ने राखी की मां के इलाज में उनकी मदद की।

    हाल ही में किया शादी का खुलासा

    इसके अलावा राखी ने बताया कि उन्होंने और आदिल ने शादी कर ली है। जिसके बाद वो मीडिया के सामने रोती हुई नजर आईं उन्होंने शादी की तस्वीरें वायरल कर दी और आदिल के घरवालों से खुद के जान को खतरा भी बाताया।

    ये भी पढ़ें

    Anant Radhika Engagement: गोल धना और चुनरी की रस्म के बाद राधिका और आकाश ने एक-दूसरे को पहनाई अंगूठी

    Bigg Boss 16 Elimination: सलमान खान करेंगे इस हसीना को शो से बाहर! नाम सुन घरवालों के पैरों तले खिसकेगी जमीन