Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Elimination: सलमान खान करेंगे इस हसीना को शो से बाहर! नाम सुन घरवालों के पैरों तले खिसकेगी जमीन

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 07:43 PM (IST)

    Bigg Boss 16 Elimination बिग बॉस 16 में इस हफ्ते एलिमिनेट होने के लिए चार सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। इस बीच खबर आई कि सलमान खान शो की इस हसीना को घर से बेघर करने वाले हैं।

    Hero Image
    Bigg Boss 16: Elimination Soundarya Sharma gets Eliminated from salman khan BB 16

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 में इस बार घर से बेघर होने के लिए चार कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड हैं। इसमें सुम्बुल तौकीर खान, शालीन भनोट, टीना दत्ता और सौंदर्या शर्मा का नाम शामिल है। अब खबर आ रही है कि इस बार भी कोई फीमेल कंटेस्टेंट ही शो से एलिमिनेट होगी। इस हफ्ते के वोटिंग ट्रेंड्स सामने आ चुके हैं और साथ ही उस कंटेस्टेंट का नाम भी जिसे इस बार घर में सबसे कम वोट्स मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये कंटेस्टेंट होगा बाहर

    बिग बॉस 16 के वोटिंग ट्रेंड्स पर नजर डालें तो फिलहाल सुम्बुल तौकीर खान को घर में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं और इसके साथ ही वो टॉप पर पहुंच गई हैं। सुम्बुल के बाद नंबर है टीना और शालीन का। वोटिंग ट्रेंड्स में आखिरी नंबर पर आईं हैं सौंदर्या शर्मा। इन्हें इस हफ्ते सबसे कम वोट मिले हैं। तो वहीं लोगों को लगाता है कि मेकर्स आखिरी तक शालिन और टीना को उनके 'कन्फ्यूज्ड लव एंगल' के लिए नहीं निकालेंगे।

    सुम्बुल को मिले सबसे ज्यादा वोट्स

    सुम्बुल तौकीर खान इस हफ्ते नॉमिनेट थीं और उन्हें अपने दोस्त एमसी स्टेन, निमृत और शिव ठाकरे के फैन्स से भी अच्छी खासी संख्या में वोट मिल रहे हैं। तो इमली फेम एक्ट्रेस इस हफ्ते के लिए सेफ हैं। इन सब बातों को देखते हुए यह साफ है कि बिग बॉस 16 में सौंदर्या का सफर इस हफ्ते खत्म हो सकता है। अगर वह घर जाती हैं तो ये देखना और भी दिलचस्प होगा कि अर्चना गौतम का गेम किस तरफ जाता है।  

    निमृत बनीं पहली फाइनलिस्ट

    दूसरी तरफ इस निमृत कौर अलहूवालिया शो की पहली फाइनलिस्ट बन गई है और उनकी और शिव की दोस्ती के बीच दरारा भी आ गई है। मंडली में खलबली इस बात से मच गई कि शिव ने निमृत की जगह शो में प्रियंका को स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बताया था। जिसके बाद निमृत, शालीन को गले लगाती नजर आईं जिसे देखकर शिव और स्टैन जल गए। 

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16: निमृत के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड को आया गुस्सा शालीन की लगाई क्लास, बोले- इसके संस्कार ही गलत...

    Bigg Boss 16: Abdu Rozik और साजिद खान की होगी वापसी, सलमान खान होस्ट करेंगे इस सीजन का आखिरी वीकेंड का वार?