रितिक को लेकर कंगना ने किया ऐसा कमेंट, बोलना ही पड़ा पिता को
पहले तो राकेश रोशन ने कंगना के इस कमेंट पर यह कहते हुए चुप्पी साध ली थी कि वो सही वक्त आने पर इसका जवाब देंगे और अब उन्होंने चुप्पी तोड़ी है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। कंगना रनोट और रितिक रोशन के बीच शुरू हुआ विवाद का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे है। अब रितिक के पिता राकेश रोशन ने कंगना को उनके एक कमेंट का करारा जवाब देकर मामला और भी गरमा दिया है। दरअसल, कुछ दिनों पहले उन्होंने इस विवाद के बीच आते हुए कहा था कि कंगना और रितिक के रिश्ते की सच्चाई लोगों को चौंका देगी। इस पर कंगना कहां चुुप रहने वाली थीं, उन्होंने कह दिया कि रितिक 43 साल के हैं, फिर भी उनके पिता को हर बार उन्हें बचाने के लिए सामने आना पड़ता है।
पहले तो राकेश रोशन ने कंगना के इस कमेंट पर यह कहते हुए चुप्पी साध ली थी कि वो सही वक्त आने पर इसका जवाब देंगे और अब उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वो रितिक की जिंदगी का एक एक्टिव पार्ट हैं। वहीं कंगना के कमेंट का जिक्र करते हुए बोले कि मां-बाप के लिए बच्चे हमेशा बच्चे ही रहते हैं, चाहे वो 43 साल के हो या 83 साल के, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मां-बाप जिंदगी भर अपने बच्चे का ख्याल रखते हैं, यह मायने नहीं रखता कि बच्चे की उम्र क्या है।
यह भी पढ़ें- अजय देवगन के इस मजाक से शिल्पा शेट्टी के उड़ गए होश!
कुल मिलाकर राकेश रोशन ने साफ कर दिया कि किसी के कमेंट करने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, वो ऐसे ही हमेशा अपने बेटे का साथ देते रहेंगे। अब देखते हैं कि कंगना क्या प्रतिक्रिया देती हैं। उनके और रितिक के बीच शुरु हुआ विवाद बीच में थम सा गया था, मगर अब इसे फिर से हवा मिल गई है। एक समय में दोनों के अफेयर की चर्चा थी और कहा जाता है कि कंगना के कारण ही रितिक का सुजैन खान से तलाक हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।