Krrish 4 की शूटिंग में आड़े आ रही है ये चीज, राकेश रोशन का खुलासा तोड़ देगा Hrithik Roshan के फैंस का दिल
ऋतिक रोशन की Krrish 4 को बॉलीवुड की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में गिना जाता है। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2003 में कोई मिल गया के नाम से आया था। अब 12 साल बाद इसके चौथे पार्ट की रिलीज को लेकर बातचीत चल रही है लेकिन ये अभी तक हो नहीं पाता है। फाइनली राकेश रोशन ने इस पर अपडेट दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म कृष (Krrish) भारतीय सिनेमा की सबसे सफल फ्रेंचाइजी फिल्मों में से एक है। सीन सफल फ्रेंचाइजी के बाद फैंस लंबे समय से इसके चौथे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। अब हाल राकेश रोशन ने फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने फिल्म स्केल और बजट को लेकर चिंता जाहिर की है। गाना को दिए इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा कि फिल्म का स्केल काफी बड़ा है इसलिए उन्हें फाइनेंस इकट्ठा करने में काफी मुश्किल हो रही है।
बच्चे तुरंत ढूंढ़ लेंगे गलतियां- राकेश रोशन
राकेश रोशन इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री-सीरीज 'द रोशन्स' के प्रचार में व्यस्त हैं। राकेश रोशन ने बातचीत में कहा,'काफी साल से इंतजार कर रहे हैं लेकिन मेरा बजट नहीं हो पा रहा है। पिक्चर का स्केल बड़ा है। स्केल छोटा करता हूं तो एक आम पिक्चर लगती है। दुनिया छोटी हो गई है। आज कल के जो बच्चे हैं, वो सुपरहीरो की तस्वीरें इतनी देख चुके हैं कि उन्हें थोड़ा सा भी कुछ गलती नजर आएगा तो आलोचना करेंगे।"
यह भी पढ़ें: Krrish 4: बस शुरू होने वाली है Hrithik Roshan की फिल्म की शूटिंग, इन देशों में उड़ान भरेगा सुपरहीरो
फिल्म का स्केल और बजट बहुत बड़ा है
उन्होंने आगे कहा, “हमें बहुत सावधान रहना होगा। हम उस पैमाने (मार्वल, डीसी) की पिक्चर नहीं बना सकते। इतने पैसे होते नहीं हैं हमारे पास। हमारा बजट हमें इसकी इजाजत नहीं देता। हमें कहानी पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना पड़ता है। हलाकि बड़े-बड़े सीक्वेंस होंगे पिक्चर में पर अगर 10 नहीं होंगे तो 2 या 3 होंगे।"
Rakesh Roshan says he is unable to get the required budget for Krrish 4
साल 2003 में रिलीज हुई थी कोई मिल गया
बता दें कि ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर 'कोई...मिल गया' साल 2003 में रिलीज हुई थी। इसमें ऋतिक ने रोहित मेहरा का किरदार निभाया था। फिल्म को राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद साल 2006 में इसका दूसरा पार्ट 'कृष'आया। इस फिल्म में ऋतिक रोशन का डबल रोल था। उन्होंने रोहित मेहरा और उनके बेटे कृष्णा मेहरा उर्फ कृष का रोल प्ले किया था। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा लीड एक्ट्रेस थीं।
साल 2013 में 'कृष 3' रिलीज हुई जिसमें कंगना रनौत ने काम किया। ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुईं। लोगों को स्काई फाई जॉनर में दिलचस्पी सी आ गई। यही वजह है कि फैंस पार्ट 4 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।