Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rekha के एक्टिंग करियर पर लटकी थी तलवार, राकेश रोशन की इस मूवी से किया था जोरदार कमबैक

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 11 Feb 2025 03:57 PM (IST)

    बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस अपने समय की सुपरस्टार मानी जाती थीं और आज के समय में भी वो अपने अदायगी से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। अभिनेत्री ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। मगर उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनकी फिल्में खास चल नहीं रही थीं।

    Hero Image
    रेखा के लिए वरदान साबित हुई थी ये फिल्म (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत, टैलेंटेड और दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार रेखा को आखिर कौन नहीं जानता। रेखा इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं मगर उनके लिए फिल्मों की राह हमेशा आसान नहीं थी। आपको उनकी कई हिट फिल्मों के बारे में तो पता ही होगा मगर एक्ट्रेस के करियर की फ्लॉप मूवीज के बारे में कम ही लोग जानते होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज वह फिल्मों में भले ही उतनी एक्टिव न हो मगर एक वक्त था जब इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर्स रेखा को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे। आज हम आपको अभिनेत्री की उस फिल्म और निर्देशक के बारे में बताने वाले हैं जिसने उनकी लगातार फ्लॉप हो रही मूवीज के बीच ऐसी फिल्म ऑफर की थी जो रिलीज होते ही सुपरहिट हो गई थी।

    बॉक्स ऑफिस पर तोड़ दिए थे रिकॉर्ड

    साल 1988 में आई इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। उस वक्त की ये पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी जिसने रेखा के डूबते करियर को ट्रैक पर लाने का काम किया था। इस फिल्म के बारे में आप में से कई लोगों ने पहले भी सुना होगा।

    Photo Credit-Youtube

    इस पिक्चर का नाम है  'खून भरी मांग' थी। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था। फिल्म में रेखा के अलावा कबीर बेदी, सोनू वालिया, कादर खान, शत्रुघ्न सिन्हा और सत्यजीत पुरी भी नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था।

    ये भी पढ़ें- katrina Kaif की देखने जब पहुंच गए थे 7 हजार लोग, बुलानी पड़ गई थी पुलिस

    क्या थी फिल्म की कहानी?

    खून भरी मांग की कहानी का लेखन मोहन कौल और रवि कपूर ने किया था। इस फिल्म की कहानी एक विधवा औरत के इर्द-गिर्द घूमती है जो बच्चों के लिए दूसरी शादी करती है जिसका नाम संजय वर्मा होता है। ये शादी उसके जीवन में एक खतरनाक मोड़ तब लेती है जब उसे उसका ही पति मगरमच्छ से भरे पानी में धकेल देता है।

    Photo Credit- IMDb

    संजय वर्मा की नजर हमेशा से ही आरती की दौलत पर होती है। कहानी में मोड़ तब आता है जब वो इस हादसे से बच जाती है और अपने लालची पति से बदला लेने के लिए वापस लौटती है। फिल्म में रेखा के किरदार को लोग आज भी याद करते हैं।

    Photo Credit- Indian Express

    खुद से तैयार किए थे कपड़े

    इस फिल्म का एक खास बात ये भी है कि अभिनेत्री ने अपने ही कपड़ों में इस मूवी को शूट किया है। फिल्म के डायरेक्टर ने एक बार खुलासा किया था कि इस फिल्म की कहानी सुनते ही वो इसे करने के लिए तैयार हो गई थीं। उन्होंने फिल्म के लिए खुद ही कपड़े डिजाइन किए थे। इस फिल्म का बजट महज डेढ़ करोड़ था, लेकिन रिलीज होते ही इसने 6 करोड़ का कलेक्शन किया था। 

    ये भी पढ़ें- Animal से भी लंबी थी ये फिल्म, कुल 33 सितारों ने किया था काम, बजट निकालने को तरस गई थी मूवी