Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal से भी लंबी थी ये फिल्म, कुल 33 सितारों ने किया था काम, बजट निकालने को तरस गई थी मूवी

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 11 Feb 2025 06:00 AM (IST)

    बॉलीवुड में पिछले कई सालों से मल्टीस्टारर फिल्में बनती आ रही हैं। कई बार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर जाती हैं तो कभी बुरी तरह से फ्लॉप हो जाती हैं। फिल्म इंडस्ट्री में भी मल्टीस्टारर मूवी का ट्रेंड काफी पुराना है। मगर आज हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जिसमें टोटल 33 कलाकारों ने काम किया था फिर भी मूवी डूब गई थी।

    Hero Image
    सवा चार घंटे लंभी थी इस फिल्म की कहानी (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की आए दिन चर्चा होती रहती है और कहा जाता है कि ये मूवी काफी लंबी थी। मगर आप में से काफी कम लोगों को पता होगा बॉलीवुड में इससे भी लंबी फिल्म पहले बन चुकी है। फिल्म को बनाते वक्त कुछ बातें सबसे अहम होती हैं, जैसे उसकी कहानी, स्टार कास्ट और बजट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये किसी भी फिल्म को बनाने के सबसे अहम अंग माने जाते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न केवल अपने रनिंग टाइम को लेकर सुर्खियों में रही थी बल्कि इसकी स्टार कास्ट ने भी सबको हैरान कर दिया था।

    देशभक्ति पर आधारित थी कहानी

    यह फिल्म साल 2003 में आई थी। इस फिल्म का निर्देशन जेपी दत्ता ने दिया था। जेपी दत्ता हमेशा देशभक्ति से प्रेरित एक्शन फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। जेपी दत्ता की एलओसी : कारगिल में 33 सितारों ने अभिनय किया था। कई दिल को छू लेने वाले सीन भी दिखे लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर सकी। इस फिल्म को लेकर जेपी दत्ता काफी एक्साइटेड थे।

    Photo Credit- IMDb

    उनकी प्लानिंग थी कि फिल्म में बड़े बड़े कलाकार कास्ट किए जाएं। फिल्म के लिए उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान सहित 19 बड़े बड़े सितारों से संपर्क किया। लेकिन सभी ने जेपी दत्ता का पिछला रिकॉर्ड देखते हुए फिल्म करने से इंकार कर दिया था।

    ये भी पढ़ें- Mrs. Movie: औरतों के रोजमर्रा जीवन की परत उधेड़ती कहानी, ये 5 कारण बनाते हैं इसे मस्ट वॉच मूवी

    फिल्म से सलमान खान ने खींच लिए थे पैर

    जेपी दत्ता ने बॉर्डर जैसी आइकोनिक देशभक्ति मूवी रची थी। पर उनकी 'यतीम', 'बंटवारा और 'हथियार' जैसी मूवी बुरी तरह पिटी थीं। इसके चलते कुछ सितारों ने मना कर दिया। वहीं कुछ सितारे इसकी लंबी चौड़ी स्टार कास्ट देखकर नहीं जुड़े कि इतने लोगों के बीच उनके हिस्से क्या खास आएगा। फिल्म के साथ न जुड़ने की सलमान खान के पास एक बड़ी वजह थी।

    Photo Credit- IMDb

    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया गया था कि मेकर्स चाहते थे सलमान खान फिल्म के लिए कोई फीस न लें। तब सलमान खान ने कहा था कि क्या मेकर्स फिल्म को फ्री डिस्ट्रिब्यूट करेंगे। जवाब न में मिलने पर भाईजान ने भी फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था। सबके मना करने के बाद मुश्किलों से अजय देवगन, संजय दत्त और सैफ अली खान जैसे नाम इस फिल्म से जुड़े थे।

    बजट निकालने के लिए बेलने पड़े पापड़!

    रिलीज के बाद 'एलओसी कारगिल' को नेगेटिव रिव्यूज मिले थे। कई क्रिटिक्स ने कहा कि फिल्म में सभी किरदारों पर फोकस करने के बजाय सिर्फ कुछ पर करना चाहिए था। ऑडियंस को भी 'एलओसी कारगिल' की कहानी पसंद नहीं आई। नतीजा ये हुआ कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपना बजट तक नहीं निकाल पाई थी। 33 करोड़ की लागत में बनी जेपी दत्ता की 'एलओसी कारगिल' इंडिया में सिर्फ 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई थी। वहीं, इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 31 करोड़ रुपये तक का था।

    ये भी पढ़ें- चाय में जली तस्वीर डालकर पी गई थीं Rati Agnihotri! जोखिम में डाल दी थी जान, पढ़ें किस्सा