Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raju Srivastava Death: 'जागते रहो, मेरे भरोसे न रहो', गम के माहौल में भी हंसा देंगे कॉमेडियन के ये डायलॉग्स

    Raju Srivastava Death मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह हम सबके बीच नहीं रहे लेकिन अपने पीछे कुछ वह मशहूर जोक्स छोड़ गए हैं जिसने लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया था। पढ़िये राजू श्रीवास्तव के चर्चित जोक्स

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 02:01 PM (IST)
    Hero Image
    Symbolic Image of Comedian Actor Raju Srivastava

    नई दिल्ली, जेएनएन। Raju Srivastava Famous Jokes अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट करने वाले 'गजोधर भइया' ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। दिल्ली के एम्स अस्पताल में राजू श्रीवास्तव ने आखिरी सांस ली। वह 58 वर्ष के थे और कार्डियक अरेस्ट पड़ने पर पिछले करीब 41 दिनों से भर्ती थे। राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर इस बीच कई अपडेट आते रहे। कभी उनकी कंडीशन ठीक हुई तो कभी स्थिर रही। इस बीच इंडस्ट्री के दोस्तों से लेकर फैंस तक उनके ठीक होने की कामना करते रहे। हालांकि, राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन अपने पीछे वह कई मशहूर पंक्तियां/डायलॉग्स छोड़ गए हैं। उनके अल्फाज में उनके ही द्वारा बोली गई कुछ पंक्तियां आपको भावुक कर देंगी। आज हम राजू श्रीवास्तव के उन चर्चित डायलॉग्स को जानेंगे जिसने उन्हें शिखर तक पहुंचा दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजू श्रीवास्तव ने 'टी टाइम मनोरंजन' से करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उनकी किस्मत पलटी 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' शो से। यहां 'गजोधर' के किरदार ने उन्हें जो फेम दिया, उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Raju Srivastav (@rajusrivastavaofficial)

    राजू श्रीवास्तव के फेमस जोक्स

    1-  ऐ यादव, संकठा, गजोधर, बिरजू, ई ट्रेन अपना छूटा या बाजू वाला का

    यह राजू श्रीवास्तव का सबसे पॉपुलर डायलॉग है। यह इतना ज्यादा फेमस हुआ कि इस डायलॉग को लेते हुए कई मीम्स भी बने।

    2- जागते रहो, मेरे भरोसे न रहो

    यह डायलॉग राजू श्रीवास्तव ने तब बोला था, जब वह बिल्डिंग के गार्ड की कहानी सुना रहे थे। बिल्डिंग के सारे लोग इकट्ठा हुए और तय हुआ कि गार्ड को नौकरी से निकाल दिया जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि वह बोलता था जागते रहो, लेकिन धीरे-धीरे आगे यह भी बोलता था, मेरे भरोसे न रहो।  

    3- आलिया का नाम सत्यवती होता तो क्या होता

    शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में एक बार राजू श्रीवास्तव गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस के नाम पर कॉमेडी की। राजू श्रीवास्तव ने कहा अगर आलिया का नाम सत्यवती होता, तो क्या होता? अगर कैटरीना का नाम सावित्री देवी होता तो क्या होता? सिद्धू का नाम अयोध्या प्रसाद होता तो कैसा होता? क्या यह इतने पॉपुलर हो पाते? 

    4) कुछ जिले शर्मीली लड़की जैसे होते हैं

    इसी शो में राजू ने कहा कि कुछ जिले शर्मीली लड़की जैसे होते हैं। जैसे बरेली, उरई, पुरी, पुणे, चुरु। तो कुछ जिसे ऐसे हैं, जो घमंड से भरे हैं जैसे कर्नाटक, चित्तौड़गढ़, भटिंडा, हावड़ा, काटगोदाम।

    5) ऐसा काम करो कि लोग कहें, तुम रहने दो हम कर लेंगे

    राजू श्रीवास्तव का 'ऐसा काम करो कि लोग कहें, तुम रहने दो हम कर लेंगे' भी खूब चला। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Raju Srivastav (@rajusrivastavaofficial)

    फेमस हुए राजू श्रीवास्तव के ये डायलॉग भी

    - जो हंसे तो उसका घर बसे और जिसका घर बसे तो पूछो क्या कभी हंसे?

    - अपने ससुर जी की दुलारी हूं मैं, अपने हबी की भी प्यारी हूं मैं, फिलहाल तो ये सब सपना है, क्योंकि अभी तक कुंवारी हूं मैंय़

    - तुम जो सफेद साड़ी पर बिंदी लगाती हो, कसम से एंबुलेंस लगती हो।

    यह भी पढ़ें: Raju Srivastav Death: अनिल कपूर के साथ तेजाब से किया था डेब्यू, कॉमेडी में 'गजोधर भइया' बनकर छाये