Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raju Srivastav Death: अनिल कपूर के साथ तेजाब से किया था डेब्यू, कॉमेडी में 'गजोधर भइया' बनकर छाये

    Comedian Raju Srivastav Death News Update कॉमेडी की दुनिया के फेमस और इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन रहे राजू श्रीवास्तव नहीं रहे। 1988 से फिल्मों में डेब्यू करने के बाद इस मशहूर कॉमेडियन ने कई वर्षों तक लोगों को खूब हंसाया। उनकी कई फिल्में हैं जिनमें उनका काम सराहा गया।

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 01:59 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Comedian Actor Raju Srivastava

    नई दिल्ली, जेएनएन। Raju Srivastav Films: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव हम सबके बीच नहीं रहे। जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान उन्हें कार्डियक अटैक आया था, जिसके बाद 10 अगस्त को उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया। करीब 41 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने अब दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से उनके परिवार, करीबी दोस्तों और कॉमेडी प्रेमियों को जितना बड़ा धक्का लगा है, उतनी ही बुरी खबर यह पूरे फिल्म उद्योग के लिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजू श्रीवास्तव इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन में गिने जाते थे। मशहूर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में राजू श्रीवास्तव ने अपने कॉमेडी के हुनर से सबका दिल जीता। लेकिन राजू यहीं नहीं रुके। उन्होंने बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम कर अपने अभिनय के टैलेंट से सबका दिल जीत लिया।

    अनिल कपूर की फिल्म से की करियर की शुरुआत

    राजू श्रीवास्तव ने सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन तक, लगभग हर बड़े एक्टर के साथ काम किया था। 80 के दशक में मनोरंजन की दुनिया में कदम रखने के बाद राजू श्रीवास्तव ने अब तक 17 फिल्मों में काम किया है। 1988 में उन्होंने अनिल कपूर की फिल्म तेजाब से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में भले ही उनका रोल छोटा था, लेकिन दमदार परफार्मेंस ने फिल्म मेकर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा। यही वजह थी कि इसके बाद उन्हें 'मैने प्यार किया' में राजश्री प्रोडक्शन ने अपने प्रोजेक्ट में शामिल किया।

    छोटे से छोटे रोल निभाने के बाद भी वह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे। बता दें कि राजू श्रीवास्तव एक्टर-कॉमेडियन होने के साथ ही फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी थे।

    राजू श्रीवास्तव की फिल्में

    1- फिल्म आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया

    यह फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी जिसमें राजू श्रीवास्तव ने बाबा चिन चिन चू का किरदार निभाया था, जो एक सेठ के घर को लूटने पहुंचता है। फिल्म में उनका डायलॉग 'मेरा नाम चिन चिन चू बाबा चिन चिन चू कर डालूंगा तेरे को हाऊ डू यू डू' बहुत फेमस हुआ था।

    2- बॉम्बे टू गोवा

    साल 2007 में आई बाम्बे टू गोवा में राजू श्रीवास्तव ने वॉर्ड बॉय का रोल किया था, जो मरीज को भूतों की कहानी सुनाते-सुनाते उसे सीढ़ियों से नीचे फेंक देता है। फिल्म में उनके साथ कॉमेडियन सुनील पाल और एहसान कुरैशी भी थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Raju Srivastav (@rajusrivastavaofficial)

    3- मैं प्रेम की दीवानी हूं

    ऋतिक रोशन, करीना कपूर और अभिषेक बच्चन की लव ट्राइएंगल फिल्म 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' 2003 में रिलीज हुई थी, जिसमें राजू श्रीवास्तव ने संजना (करीना) के घर के नौकर शंभू का रोल किया था। रोल नौकर का था, लेकिन वह इतना हास्य किरदार था कि फिल्म के सीरियस सीन्स में जान डाल रहा था।

    4- बाजीगर

    राजू श्रीवास्तव ने शाहरुख खान के साथ भी फिल्म की थी। उन्होंने कॉलेज स्टूडेंट का रोल प्ले किया था।

    5- भावनाओं को समझो

    साल 2010 में आई फिल्न भावनाओं को समझो में राजू ने वसूली करने का रोल किया था। फिल्म में उनका नाम "दया फ्रॉम गया' था। फिल्म में उन्हें शमशान के एक सीन में खूब पसंद किया गया था, जिसमें दया एक मुर्दे को जिंदा कर देता है।

    इन फिल्मों में भी राजू श्रीवास्तव ने खूब कमाया नाम

    इसके अलावा राजू श्रीवास्तव ने खुद्दार, हसीनों का मेला, कैदी, वाह तेरा क्या कहना, हम प्यार तुम्ही से कर बैठे, लव इन जापान, जहां जाइयेगा हमें पाइयेगा, बिग ब्रदर, मनी बैक गारंटी में भी काम किया था। उनकी आखिरी फिल्म 2017 में आई फिरंगी थी।

    यह भी पढ़ें: Raju Srivastava Death: 58 साल की उम्र में राजू श्रीवास्तव का निधन, कानपूर के गजोधर भैया ऐसे बने थे कॉमेडी किंग