Raju Srivastav Last Video: निधन के बाद वायरल हुआ 'गजोधर भैया' का आखिरी वीडियो, देख कर लोटपोट हो जाएंगे आप
Raju Srivastav Last Video गजोधर भैया उर्फ राजू श्रीवास्तव ने बुधवार सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन के बाद अब उनका आखिरी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कोरोना कॉलर ट्यून के बारे में बात कर रहे है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Raju Srivastav Last Video: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधावार को महज 58 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली, जहां वो 10 अगस्त से भर्ती हैं। उन्हें एम्स में दिल का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था, लेकिन लगतार उनकी तबियत बिगड़ती चली गई और लगभग 41 दिनों बाद कॉमेडियन अपनी जिंदगी की जंग हार गए।
उनके निधन की खबर सामने आने के बाद अब कॉमेडियन का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कोरोना काल में सुनाई देने वाली कॉलर ट्यून के बारे में बात कर रहे हैं और बता रहे हैं कि अमिताभ बच्चन की जगह अगर कॉलर ट्यून पर शशि कपूर की आवाज सुनाई देती तो वो कैसी होती।
यहां देखें राजू श्रीवास्तव का आखिरी वीडियो
दिवंगत कॉमेडियन का ये वीडियो उन्होंने अपनी तबियत खराब होने से ठीक एक दिन पहले यानी 9 अगस्त को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस वीडियो में सुना जा सकता है कि राजू श्रीवास्तव दिवंगत अभिनेता शशि कपूर के अंदाज में कोरोना से बचाव का संदेश दे रहे हैं। साथ ही वीडियो में आगे विनोद खन्ना के अंदाज में भी वायरस के बचाव का संदेश दे रहे हैं। इस फनी वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, कोरोना कॉलर ट्यून याद है।
फैंस दे रहे हैं श्रद्धांजलि
वहीं, राजू श्रीवास्तव की ये वीडियो उनके निधन के बाद तेजी से वायरल हो रही है और फैंस लगातार कमेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें:Raju Srivastava Death: 'जागते रहो, मेरे भरोसे न रहो', गम के माहौल में भी हंसा देंगे कॉमेडियन के ये डायलॉग्स
तेजाब से किया बॉलीवुड डेब्यू
आपको बता दें, दिवंगत कॉमेडियन ने फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी शोज अपने काम किया है, लेकिन उन्हें पहचान ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली, जहां उन्होंने अपनी धमाकेदार कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया था। राजू श्रीवास्तव अनिल कपूर और मधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब से बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया था। इस बाद उन्होंने आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, बॉम्बे टू गोवा, मैंने प्यार किया और बिग ब्रदर जैसी फिल्मों में अपने काम से लोगों को खूब हंसा चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।