Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raju Srivastav के निधन से फैंस पर टूटा दुखों का पहाड़, पुरानी वीडियो साझा कर दी श्रद्धांजलि

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2022 12:40 PM (IST)

    Raju Srivastav Fans reaction मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने बुधवार को 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद फैंस उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नम आंखों से विदाई दे रहे हैं।

    Hero Image
    Raju Srivastav Fans reaction: after hearing comedian Raju Srivastav death new fans was shocked.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Raju Srivastav Fans reaction: अपनी कॉमेडी से सभी का हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव का बुधवार 21 सितंबर की सुबह निधन हो गया है। वो लंबे वक्त से बीमार थे और लगभग 40 दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे, लेकिन अब उनके निधन की खबर आने के बाद फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और अपने चहते कॉमेडियन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कॉमेडियन के निधन की खबर उनके परिवार ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंस ने दी नम आंखों से विदाई

    राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड स्टार्स और टीवी कलाकारों के अलावा उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी पुरानी वीडियोज शेयर कर उन्हें याद रहे हैं। अपने पंसदीदा कॉमेडियन के निधन का खबर पर फैंस के लिए यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है।

    ये भी देखें:Raju Srivastav Death: 41 दिनों के संघर्ष के बाद Raju Shrivastav का निधन, AIIMS में ली अंतिम सांस

    फिल्मों में भी आ चुके हैं नजर

    आपको बता दें, दिवंगत कॉमेडियन ने फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी शोज अपने काम किया है, लेकिन उन्हें पहचान ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली, जहां उन्होंने अपनी धमाकेदार कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया था। राजू श्रीवास्तव, तेजाब, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, बॉम्बे टू गोवा, मैंने प्यार किया और बिग ब्रदर जैसी फिल्मों में अपने काम से लोगों को खूब हंसा चुके हैं।

    ये भी पढ़ें:Raju Srivastava Death: 58 साल की उम्र में राजू श्रीवास्तव का निधन, कानपुर के गजोधर भैया ऐसे बने थे कॉमेडी किंग