Raju Srivastava Daughter: 'गजोधर भैया' की बेटी ने जब अकेले ही बंदूकधारी चोरों से बचाई थी मां की जान, मिल चुका है राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार
Raju Srivastav Death 58 वर्ष के थे और कार्डियक अरेस्ट पड़ने पर पिछले करीब 41 दिनों से भर्ती थे। राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर इस बीच कई अपडेट आते रहे। कभी उनकी कंडीशन ठीक हुई तो कभी स्थिर रही।

नई दिल्ली, जेएनएन। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है। 58 साल के राजू श्रीवास्त का निधन बुधवार सुबह हुआ है। इस खबर ने टीवी जगत से लेकर बाॅलीवुड तक को हिला कर रख दिया है। पिछले डेढ महीने से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे राजू ने आखिरकार दम तोड़ दिया है। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद से हर कोई उन्हें सोशल पर श्रद्धांजलि दे रहा है। राजू के बारे में ये बात कम लोग ही जानते हैं कि उनकी बेटी को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार मिल चुका है। आइए जानते हैं राजू श्रीवास्तव की बेटी के बारे में...
बेटी को मिल चुका है राष्ट्रीय वीरता का पुरस्कार
राजू श्रीवास्तव की बेटी ने महज छोटी सी उम्र में अपने पिता का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर चुकी हैं। राजू की बेटी अंतरा श्रीवास्तव जब महज 12 साल की थीं तब उन्होंने अपनी समझदारी और हिम्मत से अपने घर और मां की जान चोरों से बचाई थी। अंतरा की इसी वीरता की वजह से उन्हें राष्ट्रीय वीरता का पुरस्कार मिली है। आप न सिर्फ उनके परिवार बल्कि हर किसी को उनपर काफी गर्व है।
चोरों से ऐसे बचाई थी मां की जान
एक बार राजू श्रीवास्तव के घर में चोर घुस गए थे। उस वक्त पूरी घर में सिर्फ राजू की पत्नी शिखा और बेटी अंतरा थी। तभी उनके घर में चुपके से चोर घुस गए थे। उन्होंने घर लूटने का पूरा प्लान बना लिया था। चोरों के पास बंदूक थी और उन्होंने शिखा के सिर पर बंधूक तान रखी थी। तभी राूज की बेटी समझदारी दिखाते हुए बेडरूम तक पहुंची और वहां से पिता और पुलिस को फोन लगाया। यही नहीं अंतरा ने बेडरूम की खिड़की से अपने वाॅचमैन को आवाज लगाई और पुलिस को फौरन अंदल लाने के लिए कहा, जिसके बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची। अंतरा ने बड़ी ही हिम्मत से चोरों को पकड़वाकर घर और मां दोनों को बचा लिया। इसी वजह से अंतरा को 2006 में राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार भी मिला।
फिल्मों से भी जुड़ी हैं अंतरा
आपको बता दें कि अंतरा अपने पिता की तरह ही फिल्मी दुनिया से जुड़ी हैं। वो प्रोफेशनल तौर पर फ्लाइंग ड्रीम एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर और डायरेक्टर काम कर चुकी हैं । वहीं अंतरा 28 साल की हो चुकी हैं और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।