Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mouni Roy Video Song Odhani: मेड इन चाइना का पहला गाना रिलीज होते ही वायरल, मौनी रॉय के ठुमकों पर फिदा हुए फैंस

    By Rizwan MohammadEdited By:
    Updated: Tue, 24 Sep 2019 11:40 AM (IST)

    Rajkummar Rao Film Made In China First Video Song Odhani Gets Viral खूबसूरत अभिनेत्री मौनी रॉय का नया वीडियो सांग रिलीज होते ही वायरल हो गया है। ...और पढ़ें

    Mouni Roy Video Song Odhani: मेड इन चाइना का पहला गाना रिलीज होते ही वायरल, मौनी रॉय के ठुमकों पर फिदा हुए फैंस

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। Rajkummar Rao Film Made In China First Video Song Odhani Gets Viral: खूबसूरत अभिनेत्री मौनी रॉय का नया वीडियो सांग रिलीज होते ही वायरल हो गया है। बेहतरीन अभिनेता राजकुमार राव की आने वाली फिल्‍म मेड इन चाइना का यह पहला सांग भी है। सोशल मीडिया पर इसे खूब देखा जा रहा है और शेयर किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहतरीन अदाकारी से फैंस के दिलों पर राज करने वाले राजकुमार राव को पर्दे पर देखने के लिए जो दर्शक बेसब्र हैं, उनकी बेचैनी को राजकुमार राव की फिल्‍म मेड इन चाइना का नया गाना दूर कर देगा। इसे सोनी म्‍यूजिक ने बनाया है और इसे रिलीज कर दिया गया है। यूट्यूब समेत अन्‍य सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर इसे खूब देखा जा रहा है।

    मेड इन चाइना का पहला वीडियो सांग 'ओढ़नी उड़े उड़े रे' के लांच होते वायरल हो गया है। इस गाने में राजकुमार राव और मौनी रॉय परफार्म करते नजर आ रहे हैं। गाने के लिरिक्‍स और म्‍यूजिक कानों को अच्‍छा लगता है। इस गाने को नेहा कक्‍कड़, दर्शन राव और सचिन-जिगर ने अपनी आवाज दी है।

    यूट्यूब पर 20 लाख से भी ज्‍यादा बार देखे जा चुके इस वीडियो सांग का म्‍यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है। जबकि, इसके लिरिक्‍स नीरेन भट्ट और जिगर सरैया ने लिखे हैं। इस गाने के ओरिजिनल लिरिक्‍स कांति अशोक ने लिखे हैं। बता दें कि इससे पहले मेकर्स फिल्‍म के चार पोस्‍टर और ट्रेलर जारी कर चुके हैं। अब यह गीत धूम मचाए हुए है।

    बता दें कि दिनेश विजन के प्रोडक्‍शन हाउस ने फिल्‍म मेड इन चाइना को प्रोड्यूस किया है। फिल्‍म की कहानी गुजरात के एक नाकामयाब बिजनेसमैन की लाइफ पर बेस्‍ड है। फिल्म में राजकुमार राव, मौनी रॉय, बमन ईरानी, सुमित व्‍यास, गजराज राव और अमायरा दस्‍तूर मुख्‍य भूमिकाओं में दिखेंगे। फिल्‍म को दीवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा।