कौन है रजनीकांत की फिल्म Coolie में नजर आई लेडी गैंगस्टर? श्रुति हासन पर भी पड़ीं भारी
कन्नड़ अभिनेत्री रचिता राम (Rachita Ram) निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म कुली (Coolie) का सबसे बड़ा सरप्राइज पैकेज रहीं। पिछले काफी समय से यह अफवाह थी कि वह रजनीकांत अभिनीत इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म में उन्होंने खलनायिका की भूमिका निभाई है। मूवी में उनके कुछ एक सीन काफी जबरदस्त हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रजनीकांत की फिल्म कुली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। एक्टर की ये 171वीं फिल्म है और इसी के साथ उन्होंने इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म में रजनीकांत के अलावा सौबिन शाहिर, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज,आमिर खान और नागार्जुन जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए।
कुली में अपने किरदार से खूब बटोरी सुर्खियां
लेकिन इन सबके बीच एक कन्नड़ अभिनेत्री रचिता राम ने सभी का ध्यान खींचा। फिल्म में उन्होंने खतरनाक लेडी विलेन कल्याणी की भूमिका निभाई है। रचिता इस समय अपने किरदार के लिए खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने साइमन के बेटे को पैसों के लिए फंसाने वाली महिला का किरदार निभाया है।
यह भी पढ़ें- Coolie review: रजनीकांत का पावरहाउस एक्शन, आमिर का सॉलिड स्टाइल; फिर कहां कहानी में चूके मेकर्स, पढ़ें रिव्यू
यह उनकी पहली कॉलीवुड फिल्म है। रचिता ने कल्याणी की भूमिका में अपने उत्कृष्ट अभिनय से सभी का दिल जीत लिया। फिल्म में उनके एक्शन सीन्स देखकर दर्शक खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक पाए।
View this post on Instagram
कौन हैं रचिता राम?
कन्नड़ सिनेमा में रचिता को 'डिंपल क्वीन'के नाम से जाना जाता है। इस प्रसिद्ध अभिनेत्री का जन्म बिंदिया राम के रूप में 3 अक्टूबर, 1992 को बेंगलुरु, कर्नाटक में हुआ था। कला से गहराई से जुड़े परिवार से ताल्लुक रखने वाली रचिता के पिता, के एस राम, एक भरतनाट्यम डांसर हैं। रचिता इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाली कन्नड़ हीरोइन में से एक हैं। इसके अलावा रचिता की एक बहन भी हैं, जिनका नाम नित्या राम है। वह कन्नड़ टीवी सीरियलों में काम कर रही हैं।
View this post on Instagram
साल 2013 में किया था इंडस्ट्री में डेब्यू
साल 2012 में रचिता ने टीवी सीरियल अरसी से अपना डेब्यू किया था। इसके बाद साल 2013 में वो कन्नड़ फिल्म बुलबुल में नजर आईं। अपने करियर में उन्होंने लगभग 20 फिल्मों में काम किया है और ये उनकी पहली सुपरहिट फिल्म है। उन्होंने पुनीत राजकुमार, उपेंद्र, सुदीप, ध्रुव सरजा, दर्शन, शिवराज कुमार और दर्शन जैसे स्टार्स के साथ सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
अभिनेत्री को आखिरी बार संजू वेड्स गीता 2 में देखा गया था। उनकी कई कन्नड़ फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें कल्ट, रचय्या और अयोग्या 2 आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- 39 साल पहले इस फिल्म में रजनीकांत के बेटे बने थे ऋतिक रोशन, अब ले रहे बॉक्स ऑफिस पर टक्कर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।