पहले उतारी आरती, फिर फैंस ने किया ये काम; Jailer 2 की शूटिंग के लिए केरल पहुंचे रजनीकांत
साउथ सुपरस्टार रजनीकात (Rajinikanth) की फैन फॉलोइंग हिंदी सिनेमा में भी काफी ज्यादा है। सिनेमा लवर्स उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में शिवाजी द बॉस का नाम जरूर शामिल किया जाता है। अब उनकी पॉपुलैरिटी की झलक केरल में देखने को मिली है। जहां अभिनेता अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। थलाइवा यानी बॉस, लीडर या सुपरस्टार होता है। इस सम्मानजनक शब्द का इस्तेमाल रजनीकांत के लिए किया जाता है, जो साउथ के अलावा हिंदी सिनेमा में भी एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुके हैं। 74 साल की उम्र में भी थलाइवा फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव नजर आते हैं। इन दिनों वह अपनी एक मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच अभिनेता केरल पहुंचे। जहां प्रशंसकों ने उनका भव्य स्वागत किया।
केरल में रजनीकांत का हुआ भव्य स्वागत
रजनीकांत (Rajinikanth) ने बेहतरीन अभिनय की बदौलत लोगों के दिलों में खास जगह कायम की है। सिनेमा के शौकीन उनकी एक झलक पाने के लिए बेसब्र रहते हैं। जब थलाइवा केरल पहुंचे, तो उनका स्वागत करने के लिए सैकड़ों की संख्या में प्रशंसक पहुंच गए और उनकी कार को घेर लिया। इसके बाद वह होटल पहुंचे, जहां कर्मचारियों ने उनकी आरती उतारी और माला पहनाकर एक्टर को गुलदस्ता दिया। अभिनेता के ग्रैंड वेलकम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
यह सब देखकर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत खुश नजर आते हैं। वीडियो में उनके चेहरे पर खुशी साफ तौर पर दिखाई दे रही है। बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि उनके केरल जाने की असल वजह क्या है।
ये भी पढ़ें- जयललिता के खिलाफ रजनीकांत ने क्यों खोला था मोर्चा? 30 साल बाद बताई वजह; दोस्त को याद कर हुए भावुक
Photo Credit- Instagram
रजनीकांत ने शुरू की जेलर 2 की शूटिंग
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत का नाम उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल हैं, जिनकी आगामी फिल्मों का सभी को इंतजार रहता है। इन दिनों एक्टर जेलर 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के पहले पार्ट को सिनेमा प्रेमियों ने भरपूर प्यार दिया। अब अपडेट सामने आया है कि रजनीकांत और राम्या कृष्णन ने एक साथ जेलर 2 की शूटिंग शुरू कर दी है।
Thalaivar at Attapadi (Kerala)! ✨#Jailer2 shoot 🔥🔥🔥#Coolie #Rajinikanth𓃵 pic.twitter.com/sK0scWOkjF
— 𝐑𝐀𝐓𝐇𝐄𝐄𝐒𝐇 𝐑𝐀𝐉𝐈𝐍𝐈 🤘ॐ†☪ (@realrawrathesh1) April 11, 2025
सोशल मीडिया पर रजनीकांत की कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्हें फिल्म के सेट पर पहुंचे हुए देखा गया। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल में जेलर 2 की फिल्म का शेड्यूल 20 दिन का बताया जा रहा है। साल 2023 में रिलीज हुई जेलर फिल्म को दर्शकों से प्रशंसा मिली। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया था। ऐसे में हर किसी को इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है कि यह कमाई के मोर्चे पर क्या बड़े रिकॉर्ड बनाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।