Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raja Saab: खुलेगा भूतिया हवेली का दरवाजा, Prabhas की हॉरर कॉमेडी 'राजा साहब' की पहली झलक है खतरनाक

    Updated: Wed, 23 Oct 2024 06:31 PM (IST)

    Prabhas Birthday साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार प्रभास आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके बर्थडे स्पेशल के तौर पर अपकमिंग फिल्म राजा साहब (Raja Saab) की पहली झलक दिखाई गई है। जिसमें प्रभास का खतरनाक लुक देखने को मिल रहा है। इस मोशन पोस्टर से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजा साहब एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है।

    Hero Image
    प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म राजा साहब (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस साल निर्देशक आश्विन की माइथोलॉजिकल और साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी से धूम मचाने वाले कलाकार प्रभास (Prabhas) अब अपनी अगली फिल्म के लिए तैयार हो गए हैं। 23 अक्टूबर यानी आज उनका 45वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर प्रभास की अपकमिंग फिल्म राजा साहब (Raja Saab) का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेकर्स की तरफ से सुपरस्टार के फैंस को ये खास तोहफा दिया गया है। गौर करने वाली बात ये है कि अब प्रभास एक्शन की डगर को छोड़कर हॉरर कॉमेडी के जरिए अपनी किस्मत आजमाने के लिए रेडी हैं। आइए एक नजर राजा साहब की पहली झलक पर डालते हैं। 

    खतरनाक है राजा साहब का लुक 

    लंबे वक्त से राजा साहब को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। प्रभास ने भी सोशल मीडिया पर इस मूवी से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स को लगातार शेयर किया है। लेकिन अब राजा साब को लेकर बड़ी जानकारी फर्स्ट मोशन पोस्टर के तौर पर सामने आ गई है। 

    ये भी पढ़ें- जन्मदिन से पहले Prabhas के फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज, Raja Saab के लुक ने उड़ाए फैंस के होश

    पीपुल मीडिया फैक्ट्री यूट्यूब चैनल पर प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म राजा साहब का पहला मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि एक घने जंगल में पियानो बज रहा है और इसके बाद एक खंडर हवेली का दरवाजा खुलता है, जिसमें एक बड़ी से कुर्सी पर मुंह में सिगार लगाए प्रभास की झलक दिखाई जाती है। 

    राजा साहब के खतरनाक अवतार में अभिनेता काफी जच रहे हैं और इस मोशन पोस्टर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट इस मूवी के लिए काफी बढ़ गई है। ऐसा माना जा रहा है कि हॉरर कॉमेडी के तौर पर राजा साहब जरूर धूम मचाएगी। 

    कब रिलीज होगी राजा साहब 

    राजा साहब की पहली झलक देखने को बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि आखिर प्रभास की ये फिल्म कब रिलीज होगी। बता दें कि राजा साहब को अगले साल 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरो में रिलीज किया जाएगा। ये पहला मौका होगा जब प्रभास एक अलग अंदाज में दिखेंगे। 

    क्योंकि इससे पहले वह बाहुबली, बाहुबली 2, सालार, साहो और कल्कि 2898 एडी जैसी मूवीज में अपने धमाकेदार एक्शन से फैंस का मनोरंजन करते नजर आए हैं। इसके अलावा गौर किया प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की तरफ तो उसमें स्प्रिट और सालार 2 का नाम शामिल है। जिनकी तैयारी भी जल्द ही शुरू होने वाली हैं। 

    ये भी पढ़ें- Kalki 2898 AD: महाभारत और श्रीकृष्ण के कल्कि अवतार से है प्रभास की फिल्म का कनेक्शन, डायरेक्टर ने किया खुलासा