'हर कोई...'Samantha और Raj Nidimoru की डेटिंग की खबरों के बीच निर्देशक की पत्नी ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
सामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरु के साथ एक सेल्फी पोस्ट की थी। इस तस्वीर में एक्ट्रेस उनके कंधे पर सिर रखकर आराम करती नजर आ रही थी। एक्ट्रेस ने इसे अपना और राज का पहला कदम बताया था। पिछले काफी समय से दोनों की डेटिंग को लेकर भी कई तरह की खबरें हैं। फैंस इसे उनका ऑफिशियल स्टेटमेंट मान रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काफी समय से सोशल मीडिया पर ये अफवाह है कि सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) कथित तौर पर रिलेशन में हैं। इन अटकलों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। दोनों ने अपनी तरफ से कुछ भी कंफर्म नहीं किया है लेकिन इन्हें अक्सर साथ में देखा जाता है जिससे ऐसी खबरें लगातार आ रही हैं।
साल 2021 में हुआ था सामंथा का तलाक
बता दें कि सामंथा की शादी इससे पहले नागा चैतन्य के साथ हुई थी लेकिन साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया। वहीं निर्देशक राज निदिमोरु भी पहले से शादीशुदा हैं। अब निर्देशक की पत्नी श्यामाली डे ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ऐसी पोस्ट की जिसने सभी का ध्यान खींचा। श्यामाली डे ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्यार और आशीर्वाद के बारे में एक पॉजिटिव मैसेज शेयर किया।
यह भी पढ़ें: Raj Nidimoru के कंधे पर सिर रखकर आराम करती नजर आईं Samantha, फैंस बोले- आपकी लव स्टोरी ट्रेंडिग है
राज की पत्नी ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
श्यामाली ने पोस्ट में लिखा,"मैं उन सभी को आशीर्वाद और प्यार भेजती हूं जो मेरे बारे में सोचते हैं, मुझे देखते हैं, मुझे सुनते हैं, मेरे बारे में सुनते हैं, मुझसे बात करते हैं, मेरे बारे में पढ़ते हैं, मेरे बारे में लिखते हैं और आज मुझसे मिलते हैं।" हालांकि उन्होंने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन ठीक इसी दिन सामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरु के साथ एक हवाई जहाज में ट्रेवल करते हुए एक सेल्फी पोस्ट की जिसमें वो उनके कंधे पर सिर रखकर आराम करती नजर आ रही थीं।
सामंथा ने शेयर की राज के साथ फोटो
अभिनेत्री के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट ने ऑनलाइन सनसनी मचा दी थी। एक तस्वीर में, सामंथा राज निदिमोरू और फिल्म के बैनर के सामने शुभम की बाकी टीम के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। उनकी दूसरी तस्वीर,एक आरामदायक इन-फ्लाइट सेल्फी थी जिसमें सामंथा ने राज के कंधे पर अपना सिर टिकाया हुआ था। इस फोटो को देखकर फैंस इस बात का अंदाजा लगा रहे थे कि क्या सामंथा ने अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है?
राज निदिमोरू की पत्नी कौन हैं?
हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि राज अब सामंथा को डेट कर रहे हैं या नहीं, लेकिन इन अफवाहों ने राज की निजी जिंदगी को सुर्खियों में ला दिया है। राज अभी भी श्यामाली डे से शादीशुदा हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज और श्यामाली ने 2015 में शादी की थी। इस जोड़े की एक बेटी भी है। श्यामाली डे एक मनोविज्ञान स्नातक हैं और उन्होंने राकेश ओमप्रकाश मेहरा और विशाल भारद्वाज के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।