Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्ज में डूबे, घर गिरवी रखा...फिर भी हिट नहीं हुई फिल्म; Raj Kapoor की वह फिल्म जिसमें थे 28 गाने

    Raj Kapoor 100th Birth Anniversary साल 1970 में र‍िलीज हुई सुपरहिट फ‍िल्‍म मेरा नाम जोकर आज भी दर्शकों के बीच खूब पसंद की जाती है। रिलीज के समय तो फिल्म फ्लॉप थी लेकिन आज के जमाने में इसे कल्ट फिल्म के तौर पर देखा जाता है। फिल्म 18 दिसंबर 1970 को रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए 50 साल हो चुके हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 13 Dec 2024 07:40 PM (IST)
    Hero Image
    मेरा नाम जोकर में राज कपूर (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राज कपूर साल 1970 में एक फिल्म लेकर आए थे नाम था मेरा नाम जोकर। इसे बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में गिना जाता है। राज कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म को रिलीज हुए 50 साल से भी ज्यादा समय हो गया है। फिल्म में राज कपूर, सिमी गरेवाल, मनोज कुमार और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में थे। वहीं इस फिल्म से ऋषि कपूर ने एक चाइल्ड एक्टर के तौर पर डेब्यू किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म ना केवल भारत में कल्ट क्लासिक कहलाई बल्कि रूस में भी इसने टॉप किया। इस फिल्म को तीन भाग में बांटा गया था और इसमें दो इंटरवल थे। फिल्म तीन घंटे 44 मिनट लंबी थी।

    यह भी पढ़ें: Raj Kapoor की सबसे लंबी फिल्म जिसमें थे दो-दो इंटरवल, बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट हुई थी लव ट्रायंगल

    राज कपूर ने गिरवी रख दिया था घर

    इस फिल्म के कारण ही सिमी ग्रेवाल सबसे बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर उभरी थीं। इसकी वजह है इस फिल्म का एक सीन जहां एक्ट्रेस कैमरे पर अपने कपड़े बदलती नजर आई थीं। फिल्म को पूरा होने में छह साल लग गए। यहां तक कि राजकपूर को अपना घर तक गिरवी रखना पड़ता था। इसे भारी भरकम बजट में बनाया गया था। इस फिल्म के बारे में एक और दिलचस्प बात ये है कि मनोज कुमार ने खुद अपने लिए डायलॉग लिखे थे। उनके लिखे डायलॉग राजकपूर को भी काफी पसंद आए थे।

    फिल्म में थे कुल 28 गानें

    इस फ‍िल्‍म का गाना जीना यहां मरना यहां... खूब हिट हुआ था। लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म में दो-पांच नहीं बल्कि पूरे 28 गाने थे। इसके 11 गाने जियो सावन पर उपलब्ध हैं जिन्हें शंकर जयकिशन ने कंपोज किया था जबकि 13 अन्य ट्रैक गाना पर उपलब्ध हैं। जीना यहां मरना यहां के अलावा काटे ना कटे रैना, कहता है जोकर सारा जमाना, सड़के हीर तुझपे, दाग ना लग जाए, जाने कहां गए वो दिन, कहता है जोकर सारा जमाना, ए भाई जरा देख के चले आदि इसके पॉपुलर ट्रैक्स हैं।

    कर्ज चुकाने के लिए बनाई बॉबी

    राजकपूर ने सोचा कि फिल्म हिट होगी। हालांकि फ‍िल्‍म रिलीज होते ही औंधे मुंह गिर गई थी और राज कपूर पर भारी कर्ज हो गया। इस कर्ज से बाहर आने के लिए उन्होंने बॉबी बनाई जिसमें डिंपल कपाड़िया और ऋषि कपूर को लॉन्च किया गया। फिल्म जबरदस्त हिट हुई और राजकपूर का सारा कर्ज चुकता हो गया।

    यह भी पढ़ें: Raj Kapoor Film Festival: रेखा से ऋतिक और आमिर तक, 'शोमैन' की 100वीं जयंती पर एक साथ आएंगे 10 सितारे