पिता राज कपूर ने Bobby के सेट पर सबके सामने लगाई थी ऋषि कपूर को डांट, नहीं मानी थी ये बड़ी डिमांड
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने पिता राज कपूर से मिली एक महत्वपूर्ण सलाह का खुलासा किया। फिल्म बॉबी के गाने की शूटिंग के दौरान जब ऋषि ने कोरियोग्राफर की मांग की तो राज कपूर ने उन्हें डांट दिया। राज कपूर का कहना था कि ऋषि को अकेले ही परफॉर्म करना होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिल्वर स्क्रीन पर हम जो कुछ देखते हैं वह सब फिल्म का हिस्सा होता है। लेकिन इसके अलावा पर्दे के पीछे बहुत सारी ऐसी कहानियां होती हैं जो इससे भी ज्यादा चटपटी और मजेदार होती हैं। इन्हें अगर सामने लाया जाए तो दर्शक इसका और भी आनंद उठाएंगे।
राज कपूर से ऋषि को पड़ी थी डांट
शूटिंग के दौरान जो होता है वह दर्शकों के सामने कम ही आता है। ऐसा ही एक किस्सा शेयर किया था दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने। उन्होंने अपने पिता राज कपूर से मिली जीवन बदल देने वाली सलाह के बारे में बात की। एक फिल्म प्रमोशन के दौरान, 70 और 80 के दशक के दिवंगत क्लासिक रोमांटिक हीरो ने बताया कि कैसे उन्हें 'बॉबी' के सेट पर अपने करियर के पहले गाने की शूटिंग के दौरान पिता से डांट पड़ी थी।
यह भी पढ़ें- Rishi Kapoor ने 20 हसीनाओं को किया था फिल्मों में लॉन्च, एक एक्ट्रेस का अक्षय कुमार से खास कनेक्शन
क्या था ऋषि कपूर की डिमांड?
दिग्गज अभिनेता राज कपूर द्वारा निर्देशित, ऋषि कपूर की पहली फिल्म 'बॉबी' में उनके साथ डिंपल कपाड़िया नजर आई थीं। इस फिल्म के लिए ऋषि कपूर अपने करियर का पहला गाना शूट कर रहे थे। इस वजह से उन्हें एक कोरियोग्राफर चाहिए था जो उन्हें गाइड कर सके। जब पिता राज कपूर को इस बारे में पता चला तो उन्होंने सबके सामने राज कपूर की डांट लगा दी।
कॉपी किया हुआ लगेगा गाना - ऋषि
फिल्म का गाना मैं शायर तो नहीं बहुत बड़ा हिट साबित हुआ था। हालांकि ये सब मुमकिन इसलिए ही हो पाया क्योंकि ऋषि कपूर को राज कपूर ने ऐसी सलाह दी जिसने उनके लिए लाइफ चेंजिग एडवाइस साबित हुई। राज कपूर ने ऋषि से कहा कि तुम जिस कोरियोग्राफर की डिमांड कर रहे हो उसने कई दूसरे एक्टर्स को भी कोरियोग्राफ किया होगा। अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र सभी को उसने नचाया होगा। तो इसमें कोई नया एलिमेंट नहीं होगा। ये बस कॉपी किया हुआ लगेगा।
बहुत पॉपुलर हुआ था फिल्म का ये गाना
इस पर राज कपूर ने बेटे ऋषि से कहा कि तुम खुद स्टेज पर जाओ और परफॉर्म करो। मैं शायर तो नहीं को शैलेंद्र ने गाया था। पॉपुलर जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने इसका संगीत दिया था। आनंद बख्शी ने इसके बोल लिखे थे और गाना सुपर डुपर हिट हुआ था। कोरियोग्राफर ना होने की वजह से ऋषि कपूर ने इसे अपने इस्टाइल में परफॉर्म किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।