Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब नशे में धुत होकर Rishi Kapoor ने नीतू कपूर से करवाया था Ex गर्लफ्रेंड को फोन, किस्सा है मजेदार

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 09:46 AM (IST)

    ऋषि कपूर और नीतू कपूर हिंदी सिनेमा के सबसे पसंदीदा जोड़ियों में गिने जाते थे। उनकी प्रेम कहानी और शादी से जुड़े किस्से भी फिल्मी गलियारों में काफी मशहूर है। मगर क्या आपको पता है कि नीतू से पहले भी ऋषि कई लड़कियों को डेट कर चुके हैं। एक बार तो उन्होंने नीतू से ही अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को फोन करवाया था। जानिए वो किस्सा।

    Hero Image
    ऋषि कपूर और नीतू कपूर से जुड़ा किस्सा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋषि कपूर और नीतू सिंह की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। साल 1974 में फिल्म जहरीला इंसान के सेट से उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई थी। पहली मुलाकात, गहरी दोस्ती और बेइंतहा इश्क का सफर तय करने के बाद ऋषि और नीतू ने साल 1980 में हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे का होने का फैसला किया और एक्ट्रेस कपूर खानदान की बहू बन गईं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषि कपूर और सिंह से कपूर बनीं नीतू की शादी और डेटिंग से जुड़े कई किस्से हैं जो फिल्मी गलियारों में खूब मशहूर हैं। एक किस्सा अभिनेता की एक्स गर्लफ्रेंड से जुड़ा हुआ है जो काफी मशहूर है। नीतू से पहले अभिनेता अपनी लव लाइफ के लिए काफी चर्चे में रहे हैं। वह यास्मीन नाम की एक लड़की को डेट करते थे जिनसे उनका ब्रेकअप हो गया था। 

    ब्रेकअप से टूट गए थे ऋषि कपूर

    फिल्म जहरीला इंसान की आउटडोर शूटिंग थी और ऋषि कपूर ब्रेकअप के दर्द में थे। उनकी को-स्टार नीतू सिंह थीं। सेट पर वह कई बार ड्रिंक भी किया करते थे जो उन्होंने एक इंटरव्यू में भी रिवील किया था। अपनी बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड में उन्होंने कुछ ऐसे खुलासे किए थे जो शॉकिंग थे। इनमें से एक अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को नीतू से फोन करवाना था।

    नीतू से करवाते थे एक्स को फोन

    दरअसल, शराब पीने के बाद वह नीतू से एक्स गर्लफ्रेंड यास्मीन को फोन करवाते थे। उस वक्त वह और नीतू अच्छे दोस्त हुआ करते थे। इस बारे में अभिनेता ने अपनी बायोग्राफी में लिखा था-

    हमारे ब्रेकअप के तुरंत बाद मैं कर्नाटक के चित्रदुर्ग में जहरीला इंसान की आउटडोर शूटिंग के लिए गया था, जहां मैं नशे में धुत होकर अपनी को-स्टार नीतू सिंह (जिनसे मैंने बाद में शादी कर ली) से यास्मीन को फोन करवाता था और उन्हें मुझसे बात करने के लिए मनाने की कोशिश करता था।

    यह भी पढ़ें- बॉलीवुड का सबसे अनलकी फिल्म टाइटल जिसकी वजह से फ्लॉप हुई तीन बड़ी फिल्में, डिप्रेशन में चला गया था एक्टर

    गर्लफ्रेंड की मौत से टूट गए थे एक्टर

    ऋषि कपूर ने आगे रिवील किया था कि यास्मीन से आखिरकार उन्होंने ब्रेकअप स्वीकार कर लिया था और फिर उनकी शादी उन्हीं के करीबी दोस्त से हुई थी। अभिनेता ने लिखा था-

    इसके बाद मैं यास्मीन से कुछ मौकों पर मिला लेकिन तब तक मैं हमारे ब्रेकअप को स्वीकार कर चुका था और खुद को बहुत सम्मान के साथ संभाल लिया था। बाद में उन्होंन मेरे एक बहुत ही प्यारे दोस्त से शादी कर ली। नीतू हमेशा उनके साथ बहुत अच्छे से व्यवहार करती थीं और कुछ साल पहले उनके अचानक निधन ने मुझे बहुत दुखी कर दिया।

    ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने 1980 में शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं- रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रिद्धिमा साहनी। ऋषि अब हमारे बीच नहीं हैं। साल 2020 में वह कैंसर से जंग हार गए थे।

    यह भी पढ़ें- Rishi Kapoor ने 20 हसीनाओं को किया था फिल्मों में लॉन्च, एक एक्ट्रेस का अक्षय कुमार से खास कनेक्शन

    comedy show banner
    comedy show banner