Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमें सच मालूम है...' महेश भट्ट और बहन पूजा के विवादित Kiss पर बोले राहुल, कहा- 'फर्क नहीं पड़ता'

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 03:58 PM (IST)

    90 के दशक में फेमस डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और उनकी बेटी एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) का एक फोटो काफी ज्यादा वायरल हुआ था। इस फोटो को लेकर आज भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा होती है। अब इतने लंबे समय बाद पूजा भट्ट के भाई और महेश भट्ट के बेटे राहुल ने इस पर रिएक्ट किया है।

    Hero Image
    राहुल भट्ट और महेश भट्ट किसिंग (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक की शुरुआत में जब अभिनेत्री पूजा भट्ट बॉलीवुड में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रही थीं, तब एक विवाद ने उनके करियर को लगभग खत्म कर दिया था। पूजा और उनके पिता,निर्देशक-निर्माता महेश भट्ट का एक मैग्जीन कवर पर किस (Kiss) करते हुए फोटो वायरल हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेश और पूजा की फोटो पर हुआ था विवाद

    इस फोटो को लेकर काफी ज्यादा विवाद हुआ था और भट्ट परिवार में आपसी रिश्ते को लेकर काफी ज्यादा बातें उड़ीं। अब, पूजा के भाई राहुल भट्ट ने उस विवाद के बारे में बात की है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है।

    यह भी पढ़ें: 'वो सेक्स सिंबल...'Alia Bhatt के सौतेले भाई ने सगी बहन पूजा के सामने एक्ट्रेस को बताया पानी कम चाय

    हमें फिल्मी परिवार के बच्चे हैं - राहुल

    राहुल ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा,'कुछ फर्क नहीं पड़ता। यह तो पानी की तरह है। हमको मालूम है सच क्या है, हमने बचपन से देखा है यार।'उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में जन्म लेने और पले-बढ़े होने के कारण फिल्मी परिवारों के बच्चे इस तरह की कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर काफी हद तक इम्यून हो जाते हैं और यही उनके और उनकी बहन के मामले में भी हुआ। राहुल ने आगे कहा,'फिल्मी परिवार के बच्चे या तो बहुत गड़बड़ होते हैं या बहुत मजबूत होते हैं। लोगों को लगता है हमें फर्क पड़ता है, मगर नहीं। हमें इससे फर्क पड़ता।'

    खुद पूजा भट्ट ने भी बताई थी सच्चाई

    यह पहली बार नहीं है कि भट्ट परिवार ने किस कांड के बारे में बात की। साल 2023 में सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में पूजा ने उस मोमेंट को बिल्कुल मासूम बताया और कहा लोग उसे गलत नजर से देखते हैं। अगर लोग बाप और बेटी के रिश्ते को अलग नजरिए से देख सकते हैं तो वह कुछ भी कर सकते हैं। फिर हम बात करते हैं फैमिली वैल्यूज की। बहुत कमाल का मजाक है।

    यह भी पढ़ें: नए लोगों को फिल्मों में क्यों नहीं मौका दे रहे हैं मेकर्स, 17 साल बाद Richa Chadha ने खोली बॉलीवुड की पोल